सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद के एक विकासखंड को छोड़कर सभी विकास खंड कार्यालय क्षेत्र के दो बड़े ग्राम पंचायत को वाद्य यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे,
मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेजकर मांगे प्रस्ताव,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ:- मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जनपद भर के विकासखंड वजीरगंज को छोड़कर सभी विकासखंड के खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेज कर ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोक कलां एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन एवं प्रशिक्षण प्रस्तुतीकरण एवं गुरु शिष्य परंपरा के निर्वाहन हेतू संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लोक कलाकार वाद्य यंत्र योजना संचालित है।
पत्र में बताया वित्तीय वर्ष 2030 24 में आपके माध्यम से चयनित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को पर्यटन मंत्री एवं संस्कृति उत्तर प्रदेश के कर कमलो द्वारा वाद्य यंत्र का एक-एक सेट जिसमें ढोलक, हारमोनियम, झींखा, मंजीरा, घुंघरू प्रदान किया गया था इस श्रृंखला में वित्तीय वर्ष 2024 25 में प्रदेश की चयनित ग्राम पंचायत को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से वाद्य यंत्र का एक एक सेट प्रदान किया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद भर के विकासखंड वजीरगंज को छोड़कर सभी विकास खंडो के खंड विकास अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर विकासखंड क्षेत्र की दो बड़ी ग्राम पंचायत को प्राथमिकता के आधार पर संलग्न प्रारूप के साथ आवेदन पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराई जाने के निर्देश दिए हैं।