केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक फरवरी को आम बजट 2025 पेश किया जाएगा। देशवासियों को इस बजट का इंतजार है। बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार की ओर देखवासियों को कई सौगातें दिए जाने की उम्मीद है।
खबरों की मानें तो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में Atal Pension Scheme को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। मोदी सरकार की ओर से इस बजट में अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मिनिमम पेंशन को बढ़ाकर दोगुनी की जा सकती है। केन्द्र सररकार की ओर से शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत अभी मिलने वाली राशि एक और पांच हजार रुपए हैं।
Atal ji की शताब्दी: राष्ट्र ने की श्रद्धांजलि
सूत्रों के अनुसार, निर्मला सीतारमण बजट में Atal Pension Scheme के तहत मिलने वाली पेंशन को बढ़ाकर दस हजार रुपए किया जा सकता है। योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि कंट्रीब्यूशन से निर्धारित होती है। मोदी सरकार द्वारा ये योजना गरीबों और असंगिठत क्षेत्र में काम करने वालों के लिए शुरू की गई थी।