Amroha News सभी थानों के पैरोकारों की गोष्ठी आयोजित की गई तथा अभिलेखों के रख-रखाव हेतु सभी को “पैरवी किट” वितरित की गयी एवं मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
Amroha News पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुँवर अनुपम सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के सभी थानों के पैरोकारों की गोष्ठी आयोजित की गई तथा अभिलेखों के रख-रखाव हेतु सभी को “पैरवी किट” वितरित की गयी
Amroha News मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
महोदय द्वारा जनपद के समस्त थानों के पैरोकारो के साथ गोष्ठी कर न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को दंडित करवाने तथा श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित विभिन्न मुकदमों की प्रभावी पैरवी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा सभी पैरोकारों से गैंगस्टर, माफिया, महिला संबंधी, पॉक्सो एक्ट, गोवध अधिनियम के अपराधों एवं लगातार मॉनिटरिंग हेतु चिन्हित किए गए
Amroha News जघन्य अपराधों से संबंधित
अभियोगों की न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने एवं उनसे संबंधित साक्षियों की समय से गवाही कराने जिससे समय रहते अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराई जा सके, के निर्देश दिए । साथ ही मुकदमों से संबंधित केस डायरी, आरोप पत्र/अंतिम रिपोर्ट एवं अन्य अभिलेख मा0 न्यायालय में समय से दाखिल कराने, मुकदमों से संबंधित समस्त गवाहानों के बयान अंकित कराने एवं मा0 न्या0 द्वारा जारी आदेशिकाओं को समय से तामिला कराने के बाद मा0 न्यायालय में दाखिल करने के निर्देश दिए ।
महोदय द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार से मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा करायी जा रही है वह सराहनीय है, लेकिन इसमें और ज्यादा तेजी और मजबूती लाये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स