Amroha news जनपद के थाना सैद नगली के कस्बा चौकी उझारी नगर पंचायत के अंबेडकर इंटर कॉलेज के निकट मन्नत होटल पर काम कर रहे कारीगर की बिजली के करंट से मौत हो गई।
Amroha news जानकारी के अनुसार जनपद संभल के चौधरी सराय निवासी अफसर अली का 20 वर्षीय बेटा वसीम होटल पर खाना बनाने का काम करता था,
Amroha news शुक्रवार दोपहर को काम करते समय लोहे की टेबल में बिजली का केवल टकराने के कारण वसीम करंट की चपेट में आ गया तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई, होटल स्वामी ने वसीम की मौत की सूचना उसके परिजनों को फोन पर दी तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया
प्रेम में पागल हुए युवक ने रिश्तों को किया शर्मसार
मृतक चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का था।