कम्पोजिट विद्यालय आदमपुर विकास क्षेत्र गंगेश्वरी में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया
कम्पोजिट विद्यालय आदमपुर विकास क्षेत्र गंगेश्वरी में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसका विषय नारी सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा था
समर इंडिया
इस अवसर पर लघु नाटिका व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना हे हंस वाहिनी शारदा भवानी से हुआ जिसे इकरा नेहा शिफा मन्तशा मुस्कान गुड्डी ने प्रस्तुत किया
स्वागत गान स्वागत करते आज तुम्हारा नीलम अलशिफा नूरेनिदा प्रांचल ने
नारी सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा विषय पर लघु नाटिका नितिन शिवम् समीर शालिनी नीलम नेहा मुस्कान ने
सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।।
नशे का दुष्परिणाम व शिक्षा का महत्व पर नाटिका संदीप अनस दीपांशु नितिन इकरा मन्तशा ने
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न
नृत्य वंशी बजा दे कन्हैया, सुन री यशोदा मैया , राधे धीरे धीरे चल तथा देश भक्ति गीत मेरे प्यारे वतन तुझको शत् शत् नमन पेश किया
मैं तो सोच रही थी कविता पर आदेश शोभित समरीन रेनू रीतिका अंशु यीशु राधा ने प्रस्तुत किया
एक बटा दो दो बटा चार को अलशिफा शिक्षा रिजवी ने प्रस्तुति की
स्टूडेंट आॅफ इयर का पुरस्कार दिलकुश कक्षा 2 को दिया गया
कार्यक्रम के उपरांत पुरस्कार वितरण किया गया
इस अवसर पर अजय कुमार सुनील कुमार मनोज कुर्वेन्द पंवार विपुल अग्रवाल शाह आलम ललित किरनपाल शिवली अग्रवाल कपिल कुमार उपस्थित रहे