अमरोहा : नेशनल हाईवे पर मर्सिडीज कार से स्टंट करने पर यातायात पुलिस अमरोहा द्वारा मर्सिडीज कार को किया सीज

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

अमरोहा : नेशनल हाईवे पर मर्सिडीज कार से स्टंट करने पर यातायात पुलिस अमरोहा द्वारा मर्सिडीज कार को किया सीज

AMAN KUMAR SIDDHU

अमरोहा : नेशनल हाईव पर मर्सिडीज कार से स्टंट करने पर यातायात पुलिस अमरोहा द्वारा मर्सिडीज कार को किया सीज*

अवगत कराना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो, जिसमें एक युवक गजरौला क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाईवे पर खतरनाक तरीके से मर्सिडीज गाडी को चलाता दिख रहा है, पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा उक्त वीडियो का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

·

IMG 20230102 WA0047

इसी क्रम में प्रभारी यातायात अमरोहा उ0नि0 धर्मेन्द्र खोखर द्वारा जांचकर गाड़ी मालिक फिरोज पुत्र नौशे व स्टंट कर रहे शाहरुख पुत्र नौशे निवासीगण ग्राम सिहाली जागीर थाना हसनपुर जनपद अमरोहा की पहचान कर उन्हे मुनासिब हिदायत दी गयी व विडियो में दिख रही मर्सिडीज कार रजि0न0 HR26CP 0095 को MV एक्ट के तहत नियमानुसार सीज किया गया

Leave a comment