Amroha news:अमरोहा पुलिस को मिली बडी सफलता नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरफ्तार

 

*!!अमरोहा पुलिस को मिली बडी सफलता!!*

*थाना मंडी धनौरा पुलिस व अमरोहाएसओजी/सर्विलांस व AHTU टीम  द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*,
*भारी मात्रा में नशीले पदार्थ प्रतिबंधित 72,000 नशीले कैप्सूल, 2,000 नशीले इंजेक्शन (अनुमानित कीमत 10 लाख रुपयें), घटना में प्रयुक्त 02 मो0सा0, 06 मोबाइल फोन व 46,000/- रुपयें नगद बरामद* ।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

पुलिस अधीक्षक  आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  श्री राजीव कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी धनौरा श्री अरूण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना मंडी धनौरा पुलिस व एसओजी/सर्विलांस व AHTU टीम अमरोहा द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ प्रतिबंधित 72,000 नशीले कैप्सूल, 2,000 नशीले इंजेक्शन (अनुमानित कीमत 10 लाख रुपयें), घटना में प्रयुक्त 02 मो0सा0, 06 मोबाइल फोन व 46,000/- रुपयें नगद बरामद हुए ।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत 

*संक्षिप्त विवरण*:-

अवगत कराना है कि आज दिनांक 25.05.2023 की प्रात: थाना मंडी धनौरा पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा द्वारा सूचना पर नौगावां फाटक फीना रोड मोड के पास से पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे 02 मोटर साईकिल पर 04 अभियुक्त 1. जय कुमार त्यागी 2. राजेश कुमार शर्मा 3. नीरज कुमार सक्सैना व 4. जतिन सैनी को गिरफ्तार किया गया

दहेज की मांग

 

जिनके कब्जे से एक पेटी में 02 हजार इंजेक्शन व एक पेटी में 14400 कैप्सूल बरामद किये गये तथा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण के निशानदेही पर रछोती साइपन के पास सोनू के बाग के पास जर्जर कमरे के अन्दर बनी जर्जर लैट्रिन से 04 पेटी में 57600 कैप्सूल मय अभियुक्त फुरकान को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त सभी तलाशी/बरामदगी क्षेत्राधिकारी धनौरा श्री अरुण कुमार की उपस्थिति में हुई है ।

अमरोहा

गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मंडी धनौरा पर मु0अ0सं0 273/2023 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है । थाना मंडी धनौरा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

*पूछताछ विवरण*:-

गिरफ्तार अभियुक्तगण प्रकाश फार्मा कंपनी जनपद सम्भल में एमआर व सेल्समैन का कार्य करीब 07 वर्ष पूर्व से करते थे जिस कारण आपस में दोस्त हो गये थे । जय कुमार त्यागी प्रकाश फार्मा कम्पनी में एम.आर. का कार्य करता था शेष अन्य दवाओं को पहुंचाने व मैडिकल स्टोर से पैसे इकठ्ठे करने का कार्य करते थे । वर्ष 2017 में जय कुमार त्यागी ने अपना मैडिकल खोल लिया तथा फुरकान ने अपने गांव में अपना छोटा क्लीनिक खोला जिसपर दवाई भी विक्रय करने लगा ।

 

 

 

जय कुमार त्यागी व राजेश शर्मा दोनो मैडिकल में पार्टनर थे जतिन व नीरज सक्सैना साथ-साथ मिलकर मैडिकल की दवाएं बेचने का कार्य करते थे । नीरज का इस्लामनगर बदायूं में अपना मैडिकल है । अभियुक्तगण कम समय में अधिक धन कमाने के लालच में नशीली दवाई बेचने का कार्य करता है ।

अमरोहा

*अभियुक्त नीरज सक्सैना दिल्ली के अश्वनी वशिष्ठ से बिना बिल के कैप्सूल मंगाता था तथा नशीले इंजेक्शन अभियुक्त जय कुमार त्यागी व अभियुक्त राजेश शर्मा दोनो आगरा के मनोज उर्फ राकेश से बिना बिल के मंगाते थे तथा टेलीफोन से माल के आर्डर देकर बस के माध्यम से नशीले कैप्सूल व इंजेक्शन मंगवाते है* ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण, संगठित गिरोह बनाकर नशीले पदार्थ कैप्सूल व इंजेक्शन बेचकर अवैध आर्थिक अनुचित लाभ अर्जित करते है । सभी अभियुक्तगण सम्भल, जोया, अमरोहा, हसनपुर, गजरौला, धनौरा आदि में मिलकर सप्लाई का कार्य करते थे* ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*:–

1. जय कुमार त्यागी पुत्र हरिओम त्यागी निवासी ग्राम सतुपुरा थाना एचौडा कम्बोह जनपद सम्भल ।
2. राजेश कुमार शर्मा पुत्र सुरेश चन्द शर्मा निवासी ग्राम खरसौली थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ।
3. नीरज कुमार सक्सैना पुत्र रमाशंकर निवासी मौ0 मुरावन इस्लामनगर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं ।
4. जतिन पुत्र कैलाश निवासी मौ0 बेगमसराय थाना सम्भल जनपद सम्भल ।
5. फुरकान पुत्र छुट्टन निवासी ग्राम सलारपुर थाना नखासा जनपद सम्भल ।

 

*बरामदगी*:-
1. प्रतिबंधित 2000 नशीले इंजेक्शन पैन्टोजेशिन लैक्टेट ।
2. प्रतिबंधित 72000 नशील कैप्सूल प्रोक्सिवेल स्पास ।
3. तस्करी में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल ।
(i) मो0सा0 स्टार सिटी रजि0न0 UP38M 1810 ।
(ii) मो0सा0 हीरो होन्डा डीलक्स रजि0न0 UP38 V6517 ।
4. 46,000/- रुपयें नगद व 06 मोबाईल फोन ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*:-

*थाना मंडी धनौरा*
1. थानाध्यक्ष निशांत राठी थाना मंडी धनौरा  ।
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र खोखर थाना मंडी धनौरा  ।
3. उ0नि0 कुमरेश त्यागी थाना मंडी धनौरा  ।
4. का0 1102 रवेन्द्र कुमार थाना मंडी धनौरा
5. का0 675 योगेश कुमार थाना मंडी धनौरा
6. का0 613 लोकेश कुमार थाना मंडी धनौरा
7. का0 1245 राहुल तोमर थाना मंडी धनौरा

 

*एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा*:-

1. उ0नि0 श्री बिजेन्द्र मलिक प्रभारी सर्विलांस/एसओजी टीम
2. हे0का0 95 गौरव शर्मा सर्विलांस सैल
3. हे0का0 147 योगेश तोमर सर्विलांस सैल
4. हे0का0 178 विजय शर्मा एसओजी टीम
5. हे0का0 140 सुभाष यादव एसओजी टीम
6. हे0का0 228 मोहित बालियान विशेष टीम
7. का0 733 अरविन्द शर्मा सर्विलांस सैल ।
8. का0 973 कमल कुमार सर्विलांस सैल जनपद
9. का0 424 लवी चौधरी सर्विलांस सैल जनपद
10. का0 1251 आशीष कुमार एसओजी टीम
11. का0 1019 सूरज कुमार एसओजी टीम
12. का0 शिवांक विशेष टीम जनपद
13. का0 579 अंकुर कुमार विशेष टीम

दहेज की मांग

*विशेष सहयोग*:-

1. निरीक्षक श्री प्रेमपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक AHTU जनपद अमरोहा ।
2. का0 05 गौरव पंवार AHTU जनपद अमरोहा ।
3. का0चा0 अशोक कुमार AHTU जनपद अमरोहा ।

*PRO CELL AMROHA*

Leave a Comment