नगर की तंग गलियों में चल रहा था अवैध पार्किंग स्थल ना रजिस्ट्रेशन ना फायर एनओसी ना सुरक्षा के प्रबंध किस-किस के संरक्षण में चल रहा था पार्किंग स्थल, जिम्मेदार मौन

सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट
बदायूँ / सहसवान नगर के तंग गली सकरी रास्ता संवेदनशील स्थल नगर का मोहल्ला चौधरी में रविवार को दोपहर बिना पंजीकरण के चल रहे अवैध पार्किंग स्थल में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से जहां तीन निजी गाड़ियां जलकर भस्म हो गई वहीं आधा दर्जन से ज्यादा निजी वाहन के अलावा ई रिक्शा जलकर क्षतिग्रस्त हो गए तो वहीं जागरूक लोगों के प्रयास से कई निजी वाहन तथा ई-रिक्शा हादसे का शिकार होने से बचा लिए गए आखिर इतनी तंग गली सकरी रास्ता संवेदनशील स्थल पर किसके इशारे पर चल रहा था अवैध पार्किंग स्थल जिम्मेदार अधिकारी मौन है निजी वाहन पार्किंग स्वामी के पास ना फायर एन ओ सी ना कोई पंजीकरण ना कोई पार्किंग स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम यह प्रश्न बरबस नगर के मोहल्ला वासियों की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है घटना के समय धाएं धाएं की आवाज से मोहल्लेवासी भयभीत हो गए तब उन्हें एहसास हुआ कि मोहल्ले की तंग गली में आखिर अधिकारियों की बिना परमिशन के कैसे चल रहा था पार्किंग स्थल l

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

 

 

गौर तलब है नगर की मोहल्ला चौधरी में तहसील कार्यालय से मात्र 200 कम की दूरी पर गुड्डू चौधरी पुत्र अतहर हुसैन द्वारा तंग गलियों में अवैध रूप से खाली पड़ी भूमि पर वाहन पार्किंग स्थल बनाकर निजी वाहन स्वामियों की गाड़ियों को खड़ा करने के नाम पर जमकर बसूली की जाती थी यही नहीं चर्चा है की नगर के दर्जनों ई-रिक्शा चालक अपने रिक्शा को वहीं खड़ा करते थे तथा उनकी चार्जिंग भी वही करते थे चार्जिंग के नाम पर भी रिक्शा चालकों से जमकर धनउगाई होतीथीl

 

 

 

 

जानकार सूत्रों का कहना है वाहन पार्किंग स्वामी द्वारा कई वर्षों से पार्किंग खोली गई हुई थी जिसमें दो दर्जन से ज्यादा निजी वाहन स्वामी अपने-अपने वाहनों को खड़ा करते थे तथा वाहन खड़ा करने के बदले पार्किंग स्वामी को दो से ₹3000 महीने देते थे बताया जाता है कि जब अपराह्न में रविवार को अवैघ वाहन पार्किंग में अचानक लगी आग धीरे-धीरे तेज होती चली गई पार्किंग स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक वाहन डीजल पेट्रोल के वाहन तथा सीएनजी प्रयुक्त होने वाले वहां भी खड़े थे सीएनजी प्रयुक्त होने वाले वाहन पार्किंग स्थल के मुख्य द्वार पर खड़े थे जिन्हें भीड़ ने पार्किंग स्थल में आग लगते ही आनन-फानन में निकाल लिया अगर वह वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के बीच खड़े होते तो घटनास्थल पर किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता परंतु फिर भी पेट्रोल डीजल के वाहनों में लगी आग की धाएं धाएं की आवाज से मोहल्लेवासी दहशत में आ गए

 

 

 

 


मात्र इतना ही नहीं तहसील प्रशासन भी मात्र 200 मीटर दूर हुई आग घटना के प्रति जागरूक होता भी दिखा प्रशासन ने भी आग से निपटने के लिए कर्मचारियों से तैयार रहने को कहा बताया जाता है घटना के समय जैसे ही दमकल केंद्र को मामले की जानकारी मिली दमकल वाहन कमी तत्काल वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए परंतु तंग गलियों को देखकर पहचान रह गए क्योंकि दमकल वाहन तंग सकरी गलियों में जा नहीं सकता था परंतु फिर भी उन्होंने वाहन को काफी दूर खड़ा करके पाइप डालकर जैसे तैसे आग पर नियंत्रण पाया आग पर दमकल कमी तथा जागरूक लोगों के प्रयास से आग पर नियंत्रण तो पा लिया परंतु मोहल्ले वासियों की जुबान पर एक ही बात कहीं जा रही थी कि आखिर तंग गलियों में किसके इशारे पर चल रहा था अवैध वाहन पार्किंग स्थल क्या जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम देंगे या फिर घटना को नजर अंदाज कर देंगे यह सवाल मोहल्ला चौधरी की जनता के ही नहीं बल्कि मोहल्ला बजरिया मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद मोहल्ला पठान टोला की जनता जनार्दन की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है l

Leave a Comment