fbpx

Amroha news:उझारी-बुरावली मार्ग पर अवैध टैंपू की छत पर बैठकर युवकों ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां,ओवरलोड सरपट दौड़ा टेंपो,जिम्मेदार बने अंजाम

Amroha news:उझारी-बुरावली मार्ग पर अवैध टैंपू की छत पर बैठकर

युवकों ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां

Amroha news ओवरलोड सरपट दौड़ा टेंपो,जिम्मेदार बने अंजाम

Amroha news: थाना सैदनंगली क्षेत्र के उझारी बुरावली मार्ग पर डग्गामार टेंपो द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जहां टेंपो के डालें पर यात्री खड़े करते हुए छतों पर भी यात्रियों की भरमार कर रखी है।

 

इस दौरान अगर कोई घटना हो जाती है

तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी? फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बता दें कि सैदनगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी से बुरावली मार्ग पर जहां डग्गामार टेंपो ओवरलोड होकर फर्राटा भर रहे हैं। वहीं टेंपो पर डाले से लेकर छत पर भी भूसे की तरह सवारी लादी जा रही हैं।

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

अगर कोई घटना घटित हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?

यह सवाल जनता के मन में कौंध रहा है। जहां ओवरलोड टेंपो द्वारा यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। तो वहीं मुख्यमंत्री के आदेशों को भी हवा-हवाई किया जा रहा है।

Amroha news

 

अब यह अधिकारियों की मिलीभगत कहें

फिर बड़ा लालच जो लगातार हादसे होने के बाद भी शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। अब देखना यह है कि इस मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी या फिर जांच के नाम पर ऐसे ही इतिश्री कर ली जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

bulandshahr news

 

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter