मजदूरी के पैसे न मिलने पर मजदूर ने किया कोतवाली गेट पर प्रदर्शन
मजदूरी के पैसे न मिलने पर मजदूर ने किया कोतवाली गेट पर प्रदर्शन
ठेकेदार से जल्द से जल्द पैसे दिलवाले की मांग
हसनपुर। मजदूरी के न मिलने को लेकर महिला-पुरुषों ने कोतवाली गेट पर प्रदर्शन कर पैसे दिलवाए जाने की मांग की। आरोप है कि ठेकेदार ने फोन बंद कर लिया है। पुलिस को तहरीर देकर ठेकेदार से पैसे दिलवाने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला खैवान निवासी आसिफा ने बताया कि ठेकेदार सतवीर निवासी ढाकेवाली मिलक ने महिला से 40 मजदूर आम तोड़ने के लिए लाने के लिए कहा। आसिफा मोहल्ले के 40 मजदूर महिला व पुरुष इकट्ठा करके नुमाइश ग्राउंड में पहुंची। ठेकेदार ने फिर उन्हें सिहाली जागीर में बुला लिया। वहां पहुंचने पर ठेकेदार ने अपना फोन बंद कर लिया जिससे महिला परेशान होकर मजदूरों को वापस ले आई। अब मजदूर महिला से मजदूरी के पैसे मांग रहे हैं उधर ठेकेदार का फोन भी बंद आ रहा है।
आसिफा परेशान होकर मजदूरों को लेकर कोतवाली पहुंची जहां कोतवाली गेट पर प्रदर्शन कर ठेकेदार से पैसे दिलवाने की मांग की। पुलिस के समझाने के बाद मजदूर अपने घर लौट गए। आसिफा ने बताया कि ठेकेदार सतवीर पर पिछले भी पैसे हैं लेकिन वह देने से साफ-साफ इंकार कर रहा है फिलहाल पीड़ित महिला ने जल्द से जल्द पैसे दिलवाए जाने की मांग की।