परिजनों को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराए जाने की देता है धमकी

परिजनों को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराए जाने की देता है धमकी

दहशत में है परिवार….पिता पुत्र के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

सहसवान।थाना कोतवाली के ग्राम रसूलपुर बेला में एक परिवार पड़ोसियों द्धारा बार-बार दुष्कर्म की धारा में अपराध पंजीकृत कराए जाने की दी जा रही धमकी से भयभीत परिवार ने पिता पुत्र के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता पुत्र की तलाश प्रारंभ कर दी हैl
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में प्यारे पुत्र मोहनलाल ने बताया कि पड़ोसी वीरपाल पुत्र चोखे तथा राजेंद्र पुत्र वीरपाल गंदे पानी की निकासी को लेकर गाली गलौज करते रहते हैं।तथा परिजनो को अक्सर दुष्कर्म के मामले में फंसाए जाने की धमकी देते हैं।उपरोक्त लोगों द्धारा दी जा रही धमकी से परिजन दहशत में है।

बीते दोनों उपरोक्त आरोपियों ने नाली के पानी की निकासी को लेकर गाली गलौज एवं मारपीट की थी।जिसे परिजनों ने विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने उन्हें दुष्कर्म के किसी मामले में मुकदमा दर्ज कराए जाने की धमकी दी है। अभियुक्तों द्धारा दुष्कर्म कराई जाने की दी जा रही धमकी से परिवारजन दहशत में आ गए हैं।पीड़ित प्यारे के प्रार्थना पत्र पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

 

Leave a Comment