जनपद स्तरीय संदर्भ समूह डीएलटीके क्षमता संवर्धन अभिमुखीकरण के अंतर्गत स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण

भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निपुण भारत मिशन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में स्कूल रेडनेस कार्यक्रम के संचालन हेतु जनपद स्तरीय संदर्भ समूह डीएलटीके क्षमता संवर्धन अभिमुखीकरण के अंतर्गत स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण में द्वितीय दिवस में विद्यालयी वातावरण को हैप्पी वातावरण बनाने के प्रयासों व गतिविधियों पर चर्चा की गई। प्रथम सत्र में सर्वप्रथम एसआरजी श्रीमती शालिनी सक्सेना जी द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 को किए गए प्रशिक्षण का पुनरावलोकन किया गया ,और सर्वप्रथम सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए ,कल दिए गए असाइनमेंट पर चर्चा की गई, जिसके बाद एक क्विज कराई गई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ।आज के द्वितीय सत्र में डायट प्रवक्ता कांठ जनपद सम्भल/मुरादाबाद राशिद अली द्वारा विद्यालय की तैयारी के लिए गतिविधियां सत्र लिया गया तदोपरांत 5 मिनट का एनर्जाइजर किया गया। तृतीय सत्र में एस0आर0जी0 बेसिक शिक्षा सम्भल शालिनी सक्सैना द्वारा विद्यालय और आंगनबाड़ी के जुड़ाव को मजबूत करने संबंधी चर्चा की गई तथा गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। चौथे सत्र में डाइट प्रवक्ता श्री राशिद अली द्वारा विद्यालय की तैयारी हेतु गतिविधियों के लिए योजना तैयार करने संबंधी चर्चा की गई तथा समझाया गया। पांचवे सत्र में एस आर जी श्रीमती शालिनी सक्सेना जी द्वारा ब्लॉक स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण के बारे में समझाया गया। छठे सत्र में डायट प्रवक्ता श्री राशिद अली द्वारा सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया गया। आज के प्रशिक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी जी का मार्गदर्शन और उद्बोधन प्राप्त हुआ। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग राज्य स्तर से भी की गई। पूरे प्रशिक्षण का संचालन जिला समन्वयक (प्रशिक्षण)जनपद सम्भल मुकेश पाठक जी के निर्देशन में हुआ। तकनीकी सहयोग सचिन कुमार (स.अ.)उच्च प्राथमिक विद्यालय शरीफपुर ब्लॉक सम्भल, छन्नू कुमार (स.अ.) प्राथमिक विद्यालय बरखेड़ा सोनक, बहजोई तथा अंशुल कुमार (स.अ.) उच्च प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर द्वारा प्रदान किया गया। ट्रेनिंग को सचिन कुमार द्वारा ज़ूम एप्प पर राज्य परियोजना द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक से होस्ट किया गया।द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 29 व 30 अक्टूबर को होगा जिसमें जनपद सम्भल के असमोली, सम्भल,गुन्नौर व बहजोई ब्लॉक के 30 नामित शिक्षक संकुल प्रतिभाग करेंगे।