Amroha News अमरोहा/ गजरौला।चौपला के निकट हसनपुर मार्ग के किनारे स्थित शीतल मेडिकोज के स्वामी व अबेड़कर युवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर सुरेश चंद्र मौर्य लगातार पिछले कई वर्षों से जरूरतमंद लोगो को कड़ाके की सर्दी के मौसम में गर्म वस्त्रो का वितरण करते चले आ रहे हैं।इस वर्ष भी सोमवार को वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर सुरेश चंद्र मौर्य ने अपने सहयोगियो के साथ रेलवे स्टेशन के निकट स्थित कुष्ठ आश्रम एवं नगर में अन्य स्थानो पर पहुंचकर जरूरतमंद लोगो को लिहाप वितरण किए।
Amroha News लिहाफ वितरण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर सुरेश चंद्र मौर्य ने मीडिया बंधुओ से रूबरू होते हुए
कहा कि उन्हें समाज के जरूरतमंद लोगो की सेवा करना बेहद पसंद है जिसके लिए उन्होंने कड़ाके की सर्दी के चलते हुए कुष्ठ रोगियो व जरूरतमंद लोगो को लिहाफ व गर्म वस्त्र वितरण करने के कार्य को चुना है।इसके अलावा चिकित्सा से जुड़े होने के कारण वह जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाइयां भी वितरण करते रहते है।इस कार्य को वह बिना किसी के सहयोग व बिना किसी लोभ के स्वयं के बल पर पिछले कई वर्षो से लगातार करते आ रहे हैं।
Amroha News समाजसेवी ने यह भी बताया कि जरूरतमंदो की सेवा करना ही उनका परम कर्तव्य है।
Amroha News इस पुण्य भरे कार्य को करने से उनके मन को बहुत शांति मिलती है तथा उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह ऐसे कार्यों को लगातार करते रहेंगे व जरूरतमंदों के काम आते रहेंगे। उनका कहना है कि दीन दुखियो की सेवा करना ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है।वरिष्ठ समाजसेवी के द्वारा दिए गए लिहाफो को पाकर जरूरतमंद लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे और उनको बार-बार दुआएं व आशीर्वाद दिया। कुष्ठ रोगियो ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर सुरेश चन्द्र मौर्य कुष्ठ आश्रम पर आकर समय-समय पर हमें दवाइयां एवं खानपान की वस्तुएं भी मुहैया करा कर हमारा ख्याल रखते रहते हैं।
कुष्ठ रोगियो ने उनको खूब दुआएं दी।इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी डॉ सुरेश चंद्र मौर्य, समाजसेवी शेर सिंह बौद्ध,समाजसेवी बृजपाल सिंह, मास्टर किरनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स
Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स
Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए