Amroha news:मानसिक रूप से परेशान तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम, परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतक के शव को सुपुर्द- ए-खाक किया
Amroha news: हसनपुर-नगर के एक मोहल्ला निवासी मानसिक रूप युवक गुरुवार की बीती रात घर की तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया। उपचार के लिए मेरठ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।बता दें कि हसनपुर नगर के मौहल्ला कोट दरबार निवासी अंजुम खान का 22 वर्षीय बेटा मोहम्मद अजीम बीती रात नौ बजे तीसरी मंजिल पर बने कमरों की बालकनी में टहल रहा था। इस दौरान वह अचानक छत से गिर गया।
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत
चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक गंभीर रूप से घायल पड़ा है।
आनन-फानन में परिजनों ने उसे नगर के एक निजी चिकित्सक को दिखाया। जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार सुबह परिजनों ने गमगीन माहौल में शव को दफना दिया ।

परिजनों ने बताया कि युवक पर 6 साल पहले जानलेवा हमला हुआ था।
जिसमें एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से युवक की गर्दन पर प्रहार किया था। जिससे वह घायल हो गया था। उसी समय से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। युवकमानसिक रूप तीन भाइयों में दूसरे नंबर था। उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। युवक की मौत से मां बेबीनाज समेत परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मामलें में कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है।