Amroha जनपद के पौराणिक तिगरी गंगा धाम मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में 4000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
Amroha : दिनदहाड़े छात्रा से मोबाइल लूटा घटना को चार युवकों ने दिया अंजाम
मेले की सुरक्षा पर चौकसी बढ़ाने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जा रही है। वहीं जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से प्लास्टिक का उपयोग न करने और कूड़ा-कचरा न फैलाने की अपील की है, ताकि पवित्र गंगा तट की स्वच्छता और पर्यावरण की पवित्रता बनी रहे।

