Uttar Pradesh

Amroha :पत्नी को पढ़ाकर बनाया एएनएम,अमरोहा में ज्योति मौर्य जैसा मामला,अब प्रेमी के साथ रही महिला

Amroha । बीते कुछ माह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ज्योति मौर्य प्रकरण अब कुछ शांत हुआ है।

एक ऐसा मामला Amroha के गजरौला में देखने को मिला है। अपनी पत्नी से परेशान पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि उसने अपनी जमीन बेचकर पत्नी को पढ़ाया। बाद में वह एएनएम के पद पर कार्यरत हुईं। पत्नी सीएचसी में कई सालों से तैनात हैं। नौकरी के बाद उसकी पत्नी उसे व उसके बच्चों को छोड़कर गजरौला क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रही है।

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

Amroha  प्रेमी ने झूठे वाद कर प्रेम जाल में फंसाया

पुलिस को दी शिकायत पत्र में पति का कहना है कि युवक ने उसकी पत्नी को झूठे वादे कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया है। इस कारण न तो वह घर आती है और न ही किसी से बात करती है। पत्नी की बेवफाई से आहत होकर पति ने सारे रिश्ते और संबंध खत्म कराने की पुलिस से गुहार लगाई है।

 

Sapna Choudhary Dance Video:सपना चौधरी ने पटियाला सूट में जबरदस्त अंदाज में स्टेज पर मचाया ग़दर फेन्स ने किये कमेंट

Amroha 2004 में हुई थी शादी

अमृत विचार की खबर के अनुसार पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी 2004 में मऊ निवासी युवती के साथ हुई थी। कुछ माह बाद पत्नी ने नौकरी की इच्छा जताई। लेकिन इतना पैसा नहीं था कि उसे पढ़ाया जा सके।

 

 

Amroha लेकिन जमीन बेचकर पत्नी को पढ़ाई कराई और कुछ साल बाद पत्नी एएनएम बन गई

और उसकी सरकारी अस्पताल में नौकरी लग गई। कुछ साल के बाद उसका तबादला अमरोहा जिले के लिए हो गया। पति ने बताया कि वर्ष 2015 में पत्नी ने अलग रहने के लिए कोर्ट में मामला दायर किया था।
कोर्ट में मामला दायर

 

 

 

 

 

बाद में पति के द्वारा पत्नी को वापस लाने के तमाम प्रयास किए गए,

लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। फिलहाल मामला अमरोहा कोर्ट में विचाराधीन है। वर्ष 2015 में पत्नी ने अलग रहने के लिए कोर्ट में मामला दायर किया था। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जो आरोप सही पाये जायेंगे उसी के अधार पर कार्रवाई की जायेंगी।

Installation meter

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button