श्री मुक्तसर साहिब में MP Amritpal Singh के राजनीतिक दल के नाम की घोषणा कर दी गई। अमृतपाल सिंह की राजनीतिक पार्टी का नाम अकाली दल वारिस पंजाब दे रखा गया है। मंगलवार को मुक्तसर साहिब के माघी मेले में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह इस समय डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं।
अमृतपाल ही पार्टी के अध्यक्ष होंगे। अमृतपाल सिंह की राजनीतिक पार्टी बनना सबसे बड़ी चुनौती शिरोमणि अकाली दल (बादल) के लिए है, क्योंकि अकाली दल खुद को सबसे बड़ पंथ हिमायती कहता है। साल 2015 में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं और राम रहीम को माफी देने के मुद्दे पर अकाली दल का ग्राफ तेजी से गिरा है। पंथक वोट बैंक अकाली दल से दूर हुआ है। सांसद बनने से पहले अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन को संभाल रहे थे। यह संगठन पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू ने बनाया था।
अकाली दल वारिस पंजाब दे होगा MP Amritpal Singh की पार्टी का नाम
