“Aakhir Kaun ” का ट्रेलर हुआ, रिलीज

Author name

June 5, 2025

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – ए .के .एफ प्रोडक्शन की बहुचर्चित वेब सीरीज ” Aakhir Kaun ‘ पारिवारिक ड्रामा सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री पर आधारित एक अनोखी प्रेम कथा का ट्रेलर आज 1 जून 2025 को ग्वालियर में रिलीज किया गया था । इस वेबसीरीज को निर्देशित बॉलीवुड के कुशल निर्देशक इकबाल अली, एवं आमिल खान किया है ।

Web series “लव स्टोरियां ” ओ.टी.टी. प्लेटफार्म “हंगामा ” व “एयरटेल एक्सट्रीम” पर रिलीज

कथाकार आमिल खान की कथा पर पटकथा तैयार की है अनिल गुप्ता ग्वालियरी ने , वेब सीरीज Aakhir Kaun को पिक्चराइज किया कुशल कैमरामैन के. एम. खान ने, फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन का बेहतरीन काम किया आशिफ खान, एवं टाइटल सॉन्ग राइटर शरीफ कुरैशी, गीत को कंपोज किया बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्मी गीत कंपोजर जिन्होंने कई टीवी सीरियल के गीत को कंपोज किया अर्जुन सिंह ने , इनके साथ ही मुंबई बॉलीवुड अभिनेता राघवेंद्र तिवारी, बॉलीवुड एक्टर आरब तिवारी व एक्टर रामनाथ सेन, ग्वालियर चंबल संभाग के रंग मंच से जुड़े रंग कर्मियों को इस वेबसीरीज में काम करने का सुनहरा अवसर मिला जिसमें प्रमुख नाम हैं।

Aakhir Kaun पारिवारिक ड्रामा सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री पर आधारित

काशिफ खान, शिवानी परमार, जितेंद्र गुरु, बृजेश दौहरे, संजय चौधरी, त्तिवेंद्र परमार, नरेंद्र सक्सेना, योगेंद्र सिंह तोमर, नीलम दौहरे, अनिल गुप्ता ग्वालियरी ,सोनी पाल, श्रीमती मधु सिंगल,ओमकार चौहान, राजपाल गौतम, संतोष बाथम, अनूप राजपूत ,विशाल बाथम, मोनू पाराशर,सौरभ भदकारिया, अब्दुल खान, विकास राजपूत , जंडेल सिंह गुर्जर, राहुल पडोरिया, अनीता राठौर, काजल सेन,वसुंधरा राय दास, क्रिस्टल गौतम मास्टर कबीर खान एवं आमिल खान ( ग्वालियर) आदि कलाकारों ने भूमिका निभाई ।

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment