fbpx

दुकान से चोरी की रकम का बटवारा करते हुए एक चोर रंगे हाथ गिरफ्तार…

दुकान से चोरी की रकम का बटवारा करते हुए एक चोर रंगे हाथ गिरफ्तार…

मौके पर दो बाइक छोड़कर दो चोर हुए फरार

दुकान स्वामी ने एक चोर दो मोटरसाइकिल सहित पुलिस को सौपा,रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।तीन चोरों सड़क के किनारे रखे हुए एक ख़ोखे का ताला तोड़कर गोलक मैं रखे हुए ₹1000 की नगदी चोरी कर ली चोरी की रकम का उपरोक्त चोर बाइक खड़ी करके वहीं बटवारा करने लगे की इसी बीच पहुंचे ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई उन्होंने खोखे का ताला टूटा देखकर शोर मचा दिया जिस पर खोखा स्वामी भी मौके पर पहुंच गया ग्रामीणों के सहयोग से एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया जबकि दो चोर मौके पर अपनी बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गए खोखा स्वामी ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए चोर व उनकी दोनों बाइक को थाना उझानी पुलिस के हवाले कर दिया खोखा स्वामी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने तीन चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर फरार चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है जबकि गिरफ्तार किए गए चोर को जेल भेज दिया ।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम बरामयखेडा थाना उझानी निवासी नरोत्तम पुत्र ख्यालीराम ने बताया कि उसका खोखा जिसमें वह परचूनी की दुकान चलाता है।

बरामय खेड़ा के पास सड़क के किनारे रखा हुआ है जहां वह शाम को बंद करके घर चला गया सुबह ग्राम के ही आरिफ रियासत ने फोन करके बताया कि तुम्हारे खोखे का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर गोलक से पैसे निकाल लिए हैं वह बटवारा कर रहे हैं जिसकी सूचना मिलते ही बह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गया भीड़ को देखकर एक चोर को तो मौके पर पकड़ लिया जबकि दो चोर अपनी अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 25q 4695,ब डीएलएएसबीयू 9122 को मौके पर छोड़कर फरार हो गए पकड़े गए चोर ने अपना नाम कुलदीप पुत्र देवेंद्र निवासी निजामपुर बताया खोखा स्वामी ने ग्रामीणों के साथ पकड़े गए चोर तथा उनकी दोनों बाइको को पकडकर पुलिस को सौंप दिया।पकड़े गए चोर कुलदीप ने फरार अपने साथियों के नाम रिंकू पुत्र धनुष पाल गौरव पुत्र अजय पाल निवासी निजामपुर बताया है पुलिस ने पीड़ित खोखा स्वामी के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में लिए गए चोर को जिला जेल भेज दिया है तथा फरार चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment