दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी पड़ी है ऐसे में एक cursed village गांव है जहां पैदा तो बेटियाँ होती हैं लेकिन बढ़ते उम्र के साथ उनका जेंडर चेंज होने लगता है अंत में वह एक लड़का बन जाती हैं
दुनिया में एक ऐसा cursed village गांव है जहां लड़कियां जब युवावस्था में आती हैं
तो वे लड़कों में बदल जाती हैं बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार डोमिनिकन रिपब्लिक देश में ला सेलिनास नामक गांव की यह कहानी है जो वैज्ञानिकों के लिए भी रहस्य बना हुआ है यहां की लड़कियों का एक खास उम्र के बाद जेंडर चेंज हो जाता है
बीबीसी ने इस गांव को लेकर रिपोर्ट की हैं यहां लड़कियों के लड़का बनने को लेकर वैज्ञानिक दशकों से रिसर्च कर रहे हैं बीबीसी ने अपनी कहानी द एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्टोरी ऑफ़ द ग्वेवेदोस में कहा कि लड़कियों के लड़का बन जाने के कारण ही यहां के लोग गांव को cursed village श्रापित गांव मानते हैं इस रहस्य का आज तक वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए हैं
रिपोर्ट के अनुसार इस cursed village में 12 साल की उम्र आते .आते सभी लड़कियां लड़के में तब्दील हो जाती हैं इस तरह के बच्चों को ग्वेदोचे कहा जाता है स्थानीय भाषा में इस शब्द का मतलब किन्नर होता है इस तरह की घटनाओं के कारण ही यहां रहने वाले लोग घर में बेटी पैदा होने से डरते हैं आलम ये हो गया है कि इस गांव में लड़की पैदा होने पर मातम पसर जाता है इस अजीब घटनाओं के कारण गांव में लड़कियों की संख्या भी काफी कम होती जा रही है
बीबीसी से बात करते हुए इस cursed villageगांव की रहने वाली जॉनी नाम की लड़की ने बताया है
कि मुझे लड़कियों के रूप में कपड़े पहनना पसंद नहीं था और जब मुझे लड़कियों के खिलौने मिले तो मुझे अच्छा नहीं लगता था लेकिन जब मैं लड़कों के ग्रुप देखता तो मैं उनके साथ गेंद खेलने के लिए रुक जाता
रिपोर्ट के अनुसार इस cursed village को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि इस सब के पीछे एक तरह की आनुवांशिक बिमारी है जिसे स्यूडोहोर्मैफ्रैडाइट कहा जाता है इस बीमारी में लड़की के रूप में पैदा होने वाली लड़की में धीरे.धीरे लड़कों के अंग बनने लगते हैं इसके साथ ही बढ़ते उम्र के साथ आवाज बदलने लगती है आवाज में अपने आप भारीपन आने लगता है अयोध्या में रामलला के साथ हुई भारत के गौरव की प्राण प्रतिष्ठा….यही रामराज्य है।
कई शोधकर्ताओं ने इस बीमारी का इलाज खोजने की कोशिश की लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है रिपोर्ट के अनुसार यह गांव समुद्र किनारे बसा हुआ है और गांव की आबादी करीब 6 हजार है अजीब रहस्य की वजह से ये गांव दुनियाभर के शोधकर्ताओं के लिए रिसर्च का विषय बना हुआ है n
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com