Savitri Jindal:देश की सबसे अमीर महिला बनी सावित्री जिंदल,मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को दी मात

देश की सबसे अमीर महिला Savitri Jindal ने दिग्गज कारोबारियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी मात दे दी है साल 2023 में जिंदल की दौलत में इतना ज्यादा इजाफा हुआ कि दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में गिने जाने वाले अंबानी.अडानी समेत देश के सारे कारोबारी उनसे पीछे रह गए

 

Table of Contents

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक Savitri Jindalकी दौलत एक वर्ष में लगभग 9.6 बिलियन डॉलर तक बढ़ गई

अब उनकी कुल दौलत 25 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है इसके चलते वह कई दिग्गज कारोबारियों को पीछे छोड़कर इस साल देश के टॉप.5 रईसों में शामिल हो गई थीं उन्होंने विप्रो के अजीम प्रेमजी को पीछे छोड़ते हुए 5वां स्थान हासिल किया था अजीम प्रेमजी की संपत्ति 24 बिलियन डॉलर है इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की संपत्ति में 5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी की दौलत 35.4 बिलियन डॉलर घटी है

 

 

Savitri Jindal के बाद दूसरे नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजीस के फाउंडर और चेयरमैन एमेरिटस शिव नादर रहे है

पिछले एक साल में उनकी संपत्ति 8 बिलियन डॉलर बढ़ी है डीएलएफ के केपी सिंह की दौलत इस दौरान 7 बिलियन डॉलर तक ऊपर चढ़ गई आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला और शपूरजी पलोनजी ग्रुप के शपूर मिस्त्री की संपत्ति में 6.5 बिलियन डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया इसके अलावा सुनील मित्तल एमपी लोढा रवि जयपुरिया दिलीप सांघवी समेत कई कारोबारियों की दौलत इस दौरान बढ़ी है

 

Savitri Jindal पिछले एक साल के दौरान गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई

हालांकि इसके बावजूद वह देश के दूसरे सबसे रईस शख्स बने हुए हैं रिपोर्ट के अनुसार उनकी दौलत 35.4 बिलियन डॉलर घटकर 85.1 बिलियन डॉलर ही रह गई है हालांकि साल के अंत में कंपनी के शेयरों में फिर से उछाल दर्ज किया गया हैण् मुकेश अंबानी 98.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ देश के सबसे रईस आदमी बने हुए हैं

 

Savitri Jindal ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन एमिरेटस हैं

इस कंपनी की शुरुआत उनके पति ओम प्रकाश जिंदल ने की थी उनकी कंपनी जेएसडब्लू की स्टील इंडस्ट्री पर अच्छी पकड़ है इसके अलावा जिंदल ग्रुप का कारोबार जेएसडब्लू एनर्जी जिंदल पावर जिंदल होल्डिंग्स जेएसडब्लू सॉ और जिंदल स्टेनलेस कंपनियों के जरिए कई सेक्टर में फैला ह

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Comment