Dance Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही है। सपना चौधरी को टक्कर देने वाली डांसर का नाम कोशिश चौधरी है। कोशिश चौधरी के लटके-झटके देखने के लिए लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर कोशिश चौधरी की वीडियो ने धूम चा रखी है।
Dance Video : चमकीली रोशनी में कशिश चौधरी का हुस्न ने मचाया धमाल
आपको बताते चले कि यूट्यूब पर कशिश चौधरी का एक नया डांस वीडियो सामने आया है। इसमें वह सपना चौधरी के मशहूर गाने ‘तेरी आख्या का यो काजल’ पर परफॉर्म कर रही हैं। देर शाम का वक्त है और चमकीली रोशनी में कशिश चौधरी का हुस्न देखते ही बनता है।
Desi Bhabhi Dance Video: देसी भाभी ने बीच चौपाल पर किया कमर तोड़ डांस, बूढ़े हुए बेकाबू
Dance Video : टशन हरियाणवी’ चैनल ने सात दिन पहले ही रिलीज किया
इतना ही नहीं यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन हां नीले सूट में कशिश लग कमाल की रही हैं। कशिश चौधरी के इस डांस वीडियो को ‘टशन हरियाणवी’ चैनल ने सात दिन पहले ही रिलीज किया है।
Dance Video : टशन हरियाणवी चैनल ने सात दिन पहले ही रिलीज किया
वीडियो में हम देखते हैं कि स्टेज पर कशिश बिंदास अंदाज में परफॉर्म कर रही हैं, स्टेज के सामने मौजूद जनता उत्साह में शोर मचा रही है, जबकि स्टेज पर मौजूद लोग भी मोबाइल से इस खूबसूरत शाम का वीडियो बना रहे हैं।