छत पर धूप सेंक रही दिव्यांग विधवा घर में घुसकर दिनदहाड़े पड़ोसी युवती लाखों रुपए के जेवर लेकर हुई रफू चक्कर,
दिव्यांग विधवा ने पड़ोसी युवती के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ:- बदायूँ जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम जखोलिया निवासिनी दिव्यांग विधवा रामली पत्नी स्वर्गीय मैगन ने थाना वजीरगंज पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह दोपहर में 11:00 बजे के लगभग छत पर बैठकर धूप सेंक रही थी की इसी बीच मौका पाकर पड़ोसन सुशीला पुत्री नेम सिंह घर में प्रवेश कर गई घर के बैग में रखे हुए लाखों रुपए के जेवर लेकर रफू चक्कर हो गई जब उपरोक्त से मामले की जानकारी चाहिए तो वह मारपीट एवं झगड़े पर उतारू हो गई पीड़ित दिव्यांग विधवा रामली के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी युवती के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है मामले की जांच उप निरीक्षक जगबीर सिंह को सौंपी गई है।