सिरसा। रक्षा मंत्री Rajnath Singh आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के गांव सिरसा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। शनिवार को तेजाखेड़ा फार्महाउस में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कही ये बात
ओपी चौटाला के अंतिम संस्कार में पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भावुक हो गए थे। जगदीप धनखड़ ने कहा था कि आज जो मैं हूं, उसका निर्णय चौधरी साहब ने किया था। दो बड़े महानुभावों को मैंने मना कर दिया था। मैं वकालत करना चहता था। लेकिन चौधरी साहब बोले- निर्णय मैंने ले लिया है। चौधरी साहब का लगाया वो बीज आपके समक्ष उपस्थित है।