Realme 14x आज सेल में! IP69 रेटिंग के साथ यह वाटरप्रूफ फोन 15,000 रूपये से कम में मिल रहा है। 50MP कैमरा, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 6000 mAh बैटरी से लैस यह फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
Realme 14x की ख़ास बात यह है की कंपनी ने इसमें IP69 रेटिंग दी है। इस वजह यह फोन गहरे पानी भी चलेगा। पानी भी 14x फोन का कुछ नही बिगाड़ पायेगा। एक ख़ास बात यह भी है की कंपनी ने इसका प्राइस 15,000 रूपये से कम रखा है। अगर 15,000 रूपये से कम में वाटरप्रूफ फोन मिल रहा है तो यह एक बड़ी बात मानी जा सकती है। आइये 14x में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Realme 14x Features
दरअसल Realme 14x फोन आज सेल होने के लिए रखा जायेगा। लेकिन इसके सेल के पहले ही कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। ऐसा माना जा रहा है की Realme 14x वाटरप्रूफ तो होगा ही लेकिन इसकी बॉडी भी काफी मजबूत और टिकाऊ होने वाली है। यानी की आप 3 से 4 फीट की ऊंचाई से फोन को नीचे पटकते है तो इसको खरोच तक नही आयेगी। 14x में कंपनी मिडियाटेक dimensity 6300 प्रोसेसर देने वाली है।
इस फोन के बैक साइड ड्युअल कैमरा सेटअप होगा। जिसमे से 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। बता दे की 14x फोन में आपको पुरे 6000 mAh की बैटरी मिलने वाली है। जो फुल चार्ज होने के बाद 15 घंटे तक चलने की क्षमता रखती है।
Realme 14x price
अगर बात की जाए Realme 14x फोन की कीमत के बारे में तो कंपनी ने पहले ही इस फोन की कीमत कंफर्म कर दी है। यह फोन 15,000 रूपये से भी कम में सेल होने के लिए रखा जायेगा। 14x फोन आपको तीन कलर ऑप्शन क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डेन यलो और जुएल रेड के साथ मिल जायेगा।
Realme 14x Visit Official Website