लखनऊ। प्रदेश के दो डिस्कॉम के प्रस्तावित निजीकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले भाजपाई बिजली का निजीकरण करेंगे, फिर बिजली का रेट बढ़ाएंगे। उसके बाद कर्मचारियों की छंटनी करेंगे, फिर ठेके पर लोग रखेंगे और ठेकेदारों से भाजपाई कमीशन लेंगे। तंज कसते हुए आगे कहा कि बिजली के बाद क्या पता पानी के निजीकरण का भी नंबर आ जाए?
सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने आरोप लगाया कि निजीकरण के बाद भाजपा सरकार बिजली का बिल बढ़ाकर जनता का शोषण करेगी। बढ़े बिल का हिस्सा बिजली कंपनियों से पिछले दरवाजे से लेकर भाजपाई इस भ्रष्ट कमाई का इस्तेमाल सरकार बनाने में करेंगे। भाजपाइयों को कर्मचारियों और आम जनता के आक्रोश का भी डर नहीं हैं, क्योंकि ये चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतते हैं। जहां जनता सजग होती है और प्रशासन ईमानदार होता है, वहां भाजपा वाले हार जाते हैं।