घर के बाहर पशु शाला में बंधे हुए पांच पशुओं को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए
परिजनों ने सुबह उठकर पशु शाला में देखा तो पशु नदारत.
जंगल में एक पशु की जंजीर मिली
घटना से पशुपालकों में आक्रोश पीड़ित परिवार की आय का साधन छीना
रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र
सहसवान:- नगर की सीमा पर स्थित थाना कोतवाली क्षेत्र सहसवान के ग्राम कोलहार निवासी ओमपाल पुत्र करण सिंह ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके घर के पास ही पशु शाला है जहां प्रतिदिन की तरह उसके पशु बंधे रहते हैं उसने 8 दिसंबर की शाम पशुओं को चार करने के बाद घर में सोने चला गया जब सुबह 5:00 बजे के लगभग पशुओं को चार करने पशु शाला में पहुंचा तो पशु शाला में उसके बंधे हुए दो भैंस एक पढ़िया दो जिगरा को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया पत्र में ओमपाल ने बताया कि वह परिजनों तथा ग्रामीणों के साथ चोरी गए अपने पशुओं को तलाश करने के लिए जंगल में निकल पड़ा तो देखा की ईट भटटे के पास एक पशु की जंजीर पड़ी हुई है तथा उसके पास ही चार पहिया वाहन के चिन्ह बने हैं जिससे उसे लगता है अज्ञात चोर पशुओं को खोल कर ईट भटटे तक पैदल पैदल ले आया तथा वहां खड़े वाहन में लाद कर ले गया।
एक साथ ग्राम में पांच पशुओं की हुई चोरी से पशुपालकों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है तो वही पांच पशु एक साथ चोरी चले जाने से पशुपालक ओमपाल की रोजी-रोटी का सहारा चले जाने से पूरे परिवार का रोते-रोते बुरा हाल है। पीड़ित ने ओमपाल ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है परंतु समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने पीड़ित ओमपाल की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।