प्यार में पागल हुई 15 वर्षीय नाबालिक युवती परिजनों को घर में सोता छोड़कर प्रेमी के साथ हुई रफू चक्कर
वाहन से जाते समय प्रेमी ने प्रेमिका की उसके पिता से मोबाइल पर घर कराई बात, तत्काल मोबाइल कट किया
परिजन रात भर रहे बेचैन अज्ञात लोगों के विरुद्ध कराई पिता ने रिपोर्ट दर्ज
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूं) सहसवान बबराला मार्ग पर स्थित ग्राम निवासी एक पीड़ित पिता ने थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका परिवार सो रहा था रात में 1:30 बजे के लगभग उसके मोबाइल पर अचानक फोन की घंटी बजी तो उसने मोबाइल ऑन किया फोन करने वाले ने बताया कि मैं तुम्हारी पुत्री को अपनी पत्नी बनाकर लेकर जा रहा हूं इसे ढूंढने का प्रयास मत करना चाहे तो इससे बात कर लो उसने तत्काल मेरी पुत्री से बात कराई बात करते ही उसने तत्काल फोन कट करके मोबाइल ऑफ कर लिया मैं बार-बार उस मोबाइल नंबर पर फोन लगाता रहा परंतु संपर्क नहीं हो सका पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री की आयु 15 वर्ष है उसका हुलिया चेहरा अंडाकार, रंग गोरा, नीले रंग का बुर्का, होंठ के ऊपर काला तिल, कद 4 फीट, पैरों में बाथरूम वाली चप्पल पहने हुई है जिसको कॉल करने वाला युवक बहला फुसलाकर ले गया है पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने धारा 137 ए में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है पीड़ित पिता ने आशंका व्यक्त की है कि अगर समय रहते उसकी नाबालिक पुत्री को सकुशल बरामद नहीं किया गया तो आरोपी उसके साथ कोई भी बड़ा हादसा कर सकता है।।