Sahaswan news : डी.पी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने यातायात सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया

*डी.पी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने यातायात सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया यातायात नियमों की अवेहलना कर रहे दुपहिया वाहनों पर सवार चालको को यातायात का पाठ पढाया (सहसवान से समर …

Read more

*डी.पी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने यातायात सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया

यातायात नियमों की अवेहलना कर रहे दुपहिया वाहनों पर सवार चालको को यातायात का पाठ पढाया

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान : सहसवान बदायूँ मार्ग पर स्थित डी.पी. स्नातकोत्तर महा विद्यालय के छात्र छात्राओ ने प्रदेश भर मे मनाए जा रहे सडक सुरक्षा पखवाडा के अंतर्गत बदायूँ-दिल्ली हाई-वे पर आते-जाते ऐसे बाइक और स्कूटर चालकों को रोक कर यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था या तीन सवारियाँ के साथ सफर कर रहे थे उनसे कहा की सुरक्षित चले स्वयं चले औरों को चलने दें और मंजिल पर पहुंचे ।

छात्र-छात्राओं ने मोबाइल पर बात करते हुए बाइक सवारों को उसके दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया और उन्हें यातायात के नियमों के बारे में विस्तर से जानकारी दी तथा दो से अधिक सवारियां बिठाने के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया साथ ही बाइक चलाते समय हेलमेट प्रयोग करने के लाभ के बारे में भी बताया।

वाणिज्य विभाग की प्रभारी तृप्ति सक्सेना के नेतृत्व मे माया,अनामिका, हिवा, तालिया, निक्की, वर्षा, हुमा पठान, अल्फिशा, सचिन, तारिक, अमित, सोनू, मोहित आदि छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में भाग लिया।

प्रचार्य डॉ. निशान्त कुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

इस अभियान में इतिहास प्रवक्ता ज्ञानेंद्र कश्यप और भौतिक विज्ञान प्रवक्ता सृजन यादव का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *