up news:लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

up news जिधर देखो उधर ही जल भराव – जल भराव पालिका अध्यक्ष ने वर्षा ऋतु से पूर्व नगर के नाले नालियों का सफाई व्यवस्था का नहीं लिया जायजा जिसकी …

Read more

up news:लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

up news जिधर देखो उधर ही जल भराव – जल भराव
पालिका अध्यक्ष ने वर्षा ऋतु से पूर्व नगर के नाले नालियों का सफाई व्यवस्था का नहीं लिया जायजा
जिसकी सजा भुगत रहे हैं नगरवासी

सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट

up news सहसवान। नगर पालिका परिषद सहसवान नगर में बुधवार की शाम से रुक रुक कर हो रही रिमझिम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कल से लगातार हो रही बारिश से दुकानों व रेस्टोरेंट में बने बेसमेंट में पानी भर गया जिसके कारण हजारों रुपए का माल नष्ट हो गया।

Up news: Case-1शादी का जोड़ा पहनने से पूर्व मेहंदी लगे हाथों को लेकर युवती हुई प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार,case-2 लेने गई थी दवा, प्रेमी के साथ हो गई हवा
up news लगातार हो रही बारिश से पुराने मकान और दुकान भी टपकने लगीं

 लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
up news:लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

नगर के कई नाले एवं नालियां चोक हो गई है जिनका दूषित पानी सड़कों पर बह रहा है जो बाजार विल्सन गंज. सब्जी मंडी. भूभल मंडी .पटवा मार्केट. हलवाई गली .बताशा मार्केट अकबराबाद मार्केट में सड़के पूर्ण रूप से जल मग्न हो गई है

up news जिससे दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों का भी काफी नुकसान हो गया है

जिससे दुकानदारों अपनी दुकानों से पानी निकालते हुए नजर आए। जिससे नागरिकों को आवागमन में भी परेशानी का सामना उठाना पड़ा रहा है। बदायूं मेरठ राजमार्ग पर स्थित मुन्नालाल हवाई की दुकान के सामने बना नाला पूरी तरह से चोक हो गया है और पानी सड़क की ओर बह रहा है।

यही हाल नगर के कई मोहल्लों के साथ-साथ प्रमोद इंटर कॉलेज व प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में लग रहे मेले में भी जल भराव से जल मग्न हो गया इधर एल आई सी ऑफिस के पास जो मोहल्ला गोपालगंज को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बारिश के पानी से चौक हो गया

उधर यही मुख्य बाजार विल्सन गंज से स्टेट बैंक होकर जाने वाला मोहल्ला सैफुल्लागंज मार्ग भी पूरी तरीके से दूषित जल एवं बरसात के पानी जल भराव हो जाने से आवागमन में बहुत बड़ी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।

 लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
Screenshup news:लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

up news मोहल्ला शाहबाजपुर कश्यप बस्ती श्रीमाली समाज बस्ती में भी जल भराव होने से दूसरे से जल लोगों के घरों में प्रवेश कर गया जिसके कारण घरों में रखा सामान काफी तादाद में खराब हो गया वहीं मार्ग पर पानी भर जाने से आवा गमन में भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

और तो और मार्ग खराब हो जाने के कारण गढढ़ों में लोगों को चुटैल होना पड़ रहा है

up news जहां दूषित पानी सड़कों पर बह रहा है। स्कूल जाने वाले छात्र एवं छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले एवं नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण दूषित पानी सड़कों पर बह रहा है। अगर सफाई नियमित हुई होती तब यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती नहीं नगर की जनता को बरसात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता ।

नगर की जनता का कहना है कि काश पालिका अध्यक्ष ने वर्षा ऋतु से पूर्व नगर के नाले नालियों की सफाई व्यवस्था का अगर जायजा लिया होता तो ना तो वर्षा ऋतु में जलमगन ना होता ना लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *