fbpx

किसानों ने खेतों से दौड़ाकर हाईवे पर छोड़े सैकड़ों गोवंश,लगा जाम…मची अफरा-तफरी 

किसानों ने खेतों से दौड़ाकर हाईवे पर छोड़े सैकड़ों गोवंश,लगा जाम…मची अफरा-तफरी 

बदायूं जिले में छुट्टा गोवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए गोशालाएं बनी है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से सैकड़ों गोवंश सड़कों पर हैं। किसानों की फसलों को छुट्टा पशु चौपट कर रहे हैं।गुस्साए किसानों ने मंगलवार को खेतों से सैकड़ों पशुओं को खदेड़ कर स्टेट हाईवे पर कर दिया। हाईवे पर बड़ी तादाद में गोवंश देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। तेज धूप में वाहनों के पहिये थमे तो लोग परेशान हो उठे। इसकी सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक किसान मौके से चले गए।

पुलिस ने बमुश्किल पशुओं को हाईवे से हटाया।तब कहीं जाकर जाम खुल सका। किसानों का आरोप है कि शासन की ओर से गोशालाओं पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं,लेकिन फिर भी छुट्टा पशु खेतों में फसल बर्बाद कर रहे हैं।गोशालाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शासन कई बार फरमान जारी कर चुका है कि सड़कों पर गोवंश दिखाई न दें लेकिन स्थानीय अफसर गोवंशों को न तो गोशाला तक पहुंचा पा रहे हैं न ही किसानों को राहत दिला पा रहे हैं।समर इंडिया..

Leave a Comment