fbpx

पंजाब में अब हथियारों के लाइसेंस arms licenses आसानी से नहीं बनेंगे।

पंजाब में अब arms licenses हथियारों के लाइसेंस आसानी से नहीं बनेंगे। दरअसल राज्य में हथियारों के बढ़ते चलन और रोजाना हो रही वारदातों को देखते हुए पुलिस ने इन पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है।

 

 

नए arms licenses जारी करने के लिए कुछ नए SOP तैयार किए गए हैं।

अब नए आर्म्स लाइसेंस के लिए एंटी.गैंगस्टर टास्क फोर्स एजीटीएफ की रिपोर्ट लानी जरुरी होगी।

 

Punjab के गुरदासपुर में पुरानी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चली गोलीबारी में चार लोगों की मौत

 

इसके बाद arms licenses जारी किया जाएगा।

इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति की भी इंटेलीजेंस से भी जांच करवाई जाएगी ताकि यह साफ हो सके कि उक्त व्यक्ति को हथियार की जरूरत है या नहीं। DGP गौरव यादव के अनुसार नए SOP इसी महीने लागू हो जाएंगे। इसके अलावा लाइसेंसी हथियार का बिना कारण इस्तेमाल करने वालों के लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं।

Leave a Comment