Sahaswan : भारतीय भागीदारी आंदोलन प्रदेश अध्यक्ष राजेश राजहंस ने कहा सामुदायिक शौचालय पर लगे केयरटेकर कर्मचारियों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा की अल्प मानदेय पर कर्मचारियों द्वारा सुबह से शाम तक कणा परिश्रम करने के बावजूद उन्हें समय से मानदेय नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण कर्मचारी का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।
{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}
राजहंस सहसवान विकासखंड परिसर कार्यालय के प्रांगण में सहसवान विकासखंड क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मानदेय के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहे एकत्रित हुए केयरटेकर कर्मचारी को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
Sahaswanराजहंस ने कहा की कई कर्मचारियों को जब से उनकी नियुक्ति हुई है
तब से उनको आज तक कोई भी मानदेय का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ कुछ कर्मचारियों का कई कई साल का भुगतान बकाया है भुगतान कर्मचारियों को सीधे खाते में स्थानांतरित ना होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मचारियों का भुगतान व्यवस्था सही न होने के कारण समय से नहीं मिल पा रहा है
उन्होंने कहा की केयरटेकर का मानदेय भुगतान पंचायत समिति द्वारा एनजीओ के खाते में {जिससे केयरटेकर संबंध रखता है} जमा की जाती है उसके बाद एनजीओ संचालकों द्वारा उनका भुगतान किया जाता है केयरटेकर कर्मचारियों की मानदेय भुगतान व्यवस्था लचर होने के कारण कर्मचारियों का शोषण किया जाता है शोषण के नाम पर बड़े पैमाने पर धन उगाई होती है।
राजहंस ने कहा कहा कि समय से कर्मचारियों का भुगतान न होने के कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि वह केयरटेकर कर्मचारियों का बकाया मानदेय भुगतान तत्काल कराया जाए।
Sahaswan अन्यथा की स्थिति में कर्मचारी आंदोलन करने को विवस होंगे।
Sahaswan ब्लॉक अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा की अधिकारी कर्मचारी केयरटेकरों का शोषण करना तत्काल बंद करें नहीं तो कर्मचारी आंदोलन करने को विवश होंगे महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता देवी ने कहा की सरकार केयरटेकर कर्मचारी की भुगतान प्रणाली व्यवस्था जो वर्तमान में चल रही है उसे तत्काल खत्म करें केयरटेकर का भुगतान सीधे उसके खाते में जमा करें जिससे उसका शोषण नहीं हो सकेगा
Badaun News:नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में जल भराव को लेकर सदस्यों ने किया हंगामा
उन्होंने कहा की विकासखंड कार्यालय Sahaswan के अधिकारी कर्मचारी तत्काल केयरटेकर का बकाया भुगतान कराए जाने की व्यवस्था कराए अन्यथा की स्थिति में विकासखंड कार्यालय परिसर में कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में ब्लॉक सचिव सुनील जिला सचिव विनोद नरेश पाल ब्लॉक अध्यक्ष दहँगवा विमलेश रत्नेश नीतू बंटी वीरेंद्र गीता संतोष कुमारी सहित विकासखंड कार्यालय सहसवान क्षेत्र से संबंधित अनेक केयरटेकर कर्मचारी उपस्थित थे।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com