fbpx

Badaun News:नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में जल भराव को लेकर सदस्यों ने किया हंगामा

नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में जल भराव को लेकर सदस्यों ने किया हंगामा

अध्यक्ष तथा सदस्यों के बीच तीखी नोकक्षोंक

अधिशासी अधिकारी नाराज सदस्यों को समझा बुझाकर मामला कराया शातँ

{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}

सहसवान नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां द्वारा बोर्ड सदस्यों की बुलाई गई बैठक में वर्षा ऋतु के मध्य नजर नगर में चारों तरफ वर्षा से हुए जल भराव से ठप्प पड़े आवागमन को लेकर नाराज सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा तथा अध्यक्ष से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की आक्रोशित सदस्यों के रूप को देखते हुए अधिशाषी अधिकारी ने जैसे तैसे मामला शांत कराया ।

 

 

 

 

नगर पालिका परिषद सभागार में 12:00 बजे के लगभग पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई बैठक प्रारंभ होते ही वर्षा ऋतु के पानी से वार्डों में जल भराव हो जाने से नाराज सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा तथा नाराजगी प्रकट की सदस्यों ने कहा कि बीते कई माह से नगर में जल निगम द्वारा पाइपलाइन जमीन में खोद कर डाल दी गई है परंतु कहीं पर गड्ढे हैं तो कहीं पर पाइप निकल पड़े हैं तो कहीं सड़क खराब पड़ी है जिसके कारण वर्षा ऋतु के चलते नगर के अधिकांश मोहल्लों की गली कूचो के अलावा मुख्य मार्गों पर दूषित जल खराब हो गया है दूषित जल खराब होने से निचले स्तर के मकान में गंदा पानी भर गया है

 

 

 

जिससे लोगों का जीवन यापन भी खराब हो गया है लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है घरों में पानी भर जाने के कारण लोगों का घरेलू सामान भी नष्ट हो गया व आवा गमन भी बंद पड़ा है नगर की गलियों में कई कई फीट पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है ।जबकि नगर पालिका परिषद को वर्षा ऋतु से पूर्व नगर के मुख्य नाले नालियों की तड़ी झाड़ सफाई करा देनी चाहिए थी परंतु ऐसा नहीं हुआ जिसके कारण नगर के मुख्य नाले नालिया पूर्ण रूप से चौंख पड़ी है पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है जब नाले नालियां ही चौंख पड़ी है

 

 

तो नगर का पानी कैसे बाहर जाएगा नाराज सदस्यों ने कहा यह पालिका अध्यक्ष की गंभीर लापरवाही है जिसके कारण समय से नाले नालियों की सफाई न होने के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पालिका अध्यक्ष की नाराज सदस्यों को अस्वसत ,किया कि वह एक सप्ताह के अंदर सभी नाले नालियों की प्राथमिकता के आधार पर सफाई कराएंगे नाराज सदस्यों को अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने समझा बूझाकर जैसी तैसे शांत कराया पालिका अध्यक्ष द्वारा दिए गए आश्वासन के उपरांत नाराज सदस्यों का गुस्सा शांत हुआ ।

 

 

मोहल्ला दहलीज {वार्ड 14 }पेयजल व्यवस्था ठप्प पड़ी होने के कारण लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है वार्ड सदस्य ने पालिका अध्यक्ष से मांग की शीघ्र से शीघ्र ठप्प पड़ी पेयजल व्यवस्था चालू की जाए पालिका अध्यक्ष ने आश्वासन दिया की वह शीघ्र ही पेयजल व्यवस्था प्रारंभ कराए जाने का प्रयास करेंगे।

मोहल्ला नयागंज के पालिका सदस्य चंद्रपाल मौर्य{ वार्ड 10} ने प्रस्ताव रखा मोहल्ला नयागंज स्थित सुभाष चंद्र बोस पार्क में प्राथमिकता के आधार पर सौंदरीकरण कराया जाए स्ट्रीट लाइट के अलावा पार्क में बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाए।

 

प्यारे मियां कुरेशी वार्ड सदस्य{ वार्ड 6} ने प्रस्ताव रखा की मोहल्ला बजरिया बाल्मीकि बस्ती में बस्ती के लोगों को वैवाहिक जैसे कार्यक्रम कराए जाने के लिए कोई स्थान नहीं है बस्ती के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है एक मैरिज का निर्माण कराया जाए जिसका प्रस्ताव सर्व समिति से पालिका अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया तथा सदस्यों को अस्वसत किया कि वह शीघ्र ही उपरोक्त प्रस्ताव पर कार्य प्रारंभ करा देंगे।

इधर वार्ड सदस्यों ने पालिका अध्यक्ष से अनुरोध किया विद्युत विभाग द्वारा वार्ड की गलियों में विद्युत पोल लगा दिए गए हैं परंतु स्ट्रीट लाइट लाइन न होने के कारण गली कूचो में अंधेरा पड़ा रहता है अतः शीघ्र स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था उपरोक्त विद्युत पोलों पर कराई जाए जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। पालिका अध्यक्ष ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही उपरोक्त विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराने का पूर्ण प्रयास करेंगे।

बैठक में अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। बैठक का संचालन स्वास्थ्य निरीक्षक अब्दुल फरीद ने किया बैठक में पालिका सदस्यों के अलावा सदस्य प्रतिनिधि तथा पालिका के वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इसाक कमर जमशेद जलकल लिपिक खुर्शीद आलम अबर अभियंता अंसार हुसैन कदीर उल हसन उर्फ गुड्डू सहित कई कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment