हरी झण्डी दिखाकर किया प्रचार वाहन रवाना..
बदायूँ। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, की सचिव शिव कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के आदेश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के अन्तर्गत व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से भेजे गये प्रचार वाहन से से जनपद में प्रचार-प्रसार 07 जून शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी शुभारम्भ के समय समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण,स्थायी लोक अदालत के सदस्यगण, चीफ,डिप्टी चीफ एवं अस्टेन्टिगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जनपद न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण एवं समस्त पराविधिक स्वंयसेवकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)