हरी झण्डी दिखाकर किया प्रचार वाहन रवाना..

हरी झण्डी दिखाकर किया प्रचार वाहन रवाना..

बदायूँ। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, की सचिव शिव कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के आदेश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के अन्तर्गत व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से भेजे गये प्रचार वाहन से से जनपद में प्रचार-प्रसार 07 जून शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे किया गया।

वाहन के प्रचार-प्रसार हेतु श्री पंकज कुमार अग्रवाल, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जनपद न्यायालय के गेट संख्या 2 से शुभारम्भ किया बल्कि प्रतिभाग भी किया गया। जनपद न्यायालय के गेट संख्या 2 से प्रस्थान कर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों से होती हुई तहसील सदर, जनपद बदायूं, तहसील बिल्सी जनपद बदायूं, तहसील सहसवान, जनपद बदायूं से वापस न्यायालय के गेट संख्या 2 पर समापन किया गया।इसके अतिरिक्त दिनांक 13 जुलाई 2024 को जनपद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु आम जनमानस को जागरूक किया गया कि गया। प्रचार के माध्यम से आम जनमास से यह अपील की गयी कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जनसाधारण अपने-अपने दाण्डिक शमनीय, दीवानी, श्रम अधिनियम, विद्युत अधिनियम, नगर पालिका अधिनियम, राजस्व वाद, स्टाम्प वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों,वैवाहिक वादों, भरण-पोषण वादों, चकबन्दी वादों, एन०आई० एक्ट से सम्बन्धित वादों, उपभोक्ता फोरम आदि अन्य प्रकार के वादों को पारस्परिक समझौते के आधार पर सम्बन्धित न्यायालय में प्री-लिटिगेशन स्तर पर प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर निस्तारित करवा सकते हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी शुभारम्भ के समय समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण,स्थायी लोक अदालत के सदस्यगण, चीफ,डिप्टी चीफ एवं अस्टेन्टिगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जनपद न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण एवं समस्त पराविधिक स्वंयसेवकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Leave a Comment