ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 का प्रशिक्षण कराने हेतु इच्छुक संस्थायें करें ऑनलाइन आवेदन

ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 का प्रशिक्षण कराने हेतु इच्छुक संस्थायें करें ऑनलाइन आवेदन

बदायूँ। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ’ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण का कोर्स कराने हेतु जनपद की ऐसी संस्थायें, जो भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’नीलिट’ से मान्यता प्राप्त हों, प्रशिक्षण कराने हेतु आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक संस्थाओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की बेबसाइट  backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं  obccomputertraining.upsdc.gov.in  से निर्धारित प्रारूप पर 08 से 21 जून 2024 तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। प्रशिक्षण हेतु दिशा-निर्देश/ समय-सारणी उक्त बेबसाइट पर भी प्रदर्शित है।
उन्होंने बताया कि संस्थाओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के उपरान्त उसकी हार्डकॉपी समस्त अभिलेखों एवं  उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित 21 जून 2024 तक अथवा इसके पूर्व ही जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष सं0 118, विकास भवन, बदायूँ में अनिवार्य रूप से जमा करा दें।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Leave a Comment