Haryana गुरुग्राम के एक नामी होटल से एक बांग्लादेशी शख्स को पकड़ा गया है जिससे किडनी ट्रांसप्लांट के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिस शख्स को गुरुग्राम से पकड़ा गया है वह एक किडनी डोनर है जिसे पैसों का लालच देकर मेडिकल वीजा पर भारत बुलाया गया है
Haryanaस्वास्थ्य विभाग की टीम और सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने मिलकर यह खुलासा किया है
कई जगहों पर छापेमारी के बाद Haryana गुरुग्राम के एक लग्जरी गेस्ट हाउस से बांग्लादेशी नागरिक शमीम को पकड़ा गया है शमीम ने पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं उसने बताया कि उसने फेसबुक पर किडनी डोनेट करने का विज्ञापन देखा था जिसके बाद उसने भारत में किडनी डोनेट करने के लिए मुर्तजा अंसारी नाम के शख्स को कॉन्टैक्ट किया था इसके बाद उसके कई मेडिकल टेस्ट कराए गए
शमीम ने बताया कि मेडिकल टेस्ट हो जाने के बाद उसे कोलकाता के मेडिकल वीजा पर भारत लाया गया यहां से उसे गुरुग्राम में ठहराया गया Haryana गुरुग्राम के लग्जरी गेस्ट हाऊस में शमीम को सभी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जा रही थीं शमीम ने बताया कि मुर्तजा अंसारी की जयपुर के कई हॉस्पिटल में अच्छी पकड़ है मरीजों को गुरुग्राम के एक नामी हॉस्पिटल के नाम पर बरगला कर लाया जाता है और उनका किडनी ट्रांसप्लांट उसी बड़े हॉस्पिटल के जयपुर स्थित ब्रांच में करवाया जाता था
ये भी देखें – खुशखबरी! हरियाणावासी 109 रुपये में बनवा लीजिए ये कार्ड एक साल तक करिए मुफ्त यात्रा
Haryana बांग्लादेश में मोबाइल की दुकान चलाने वाले शमीम ने और भी बड़े खुलासे किए हैं
शमीम ने बताया कि जिस शख्स को बांग्लादेश से यहां बुलाया जाता था उसे किडनी डोनेट करने के एवज में 4 लाख बांग्लादेशी टका दिया जाता था जिसकी भारतीय रुपयों में किमत 3 लाख है वहीं जिन शख्स को किडनी की जरूरत होती है उनसे 10.20 लाख रुपये तक वसूले जाते हैं यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा है किसी भी डोनर का किसी भी रिसीवर से कोई रिश्ता नहीं होता
Haryana गुरुग्राम के सेक्टर 39 में स्थित गेस्ट हाऊस के मालिक पर फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है
होटल मालिक की इस पूरे गोरखधंधों में सम्मिलित होने की जांच की जा रही है दरअसल यह गैंग बांग्लादेश के गरीब युवाओं को टारगेट करती थी जो कि पैसों के लालच में किडनी डोनेट करने के लिए तैयार हो जाते थेण् एक बार वह तैयार हो गए तो सबसे पहले उन्हें ब्लड ग्रुप की जांच कराने के लिए बोला जाता था इसके बाद कुछ और टेस्ट वहीं कराए जाते थे जिनकी रिपोर्ट्स यहां जांची जाती थी
बताया जा रहा है किडनी रैकेट गिरोह का सरगना मुर्तजा अंसारी ही है
मुर्तजा अंसारी ही वो मास्टरमाइंड है जो बांग्लादेश से युवाओं को बरगला कर भारत लाता है मुर्तजा को पकड़ने के लिए पुलिस जगह.जगह छापेमारी कर रही है मुर्तजा अंसारी झारखंड के रांची का रहने वाला जिसने झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीजी किया है मुर्तजा पढ़ाई में काफी तेज था पीजी करने से पहले ही वह मेडिकल लाइन से जुड़ा था अंसारी ने अपने साथ कई एजेंट बनाए जो कि 30 से कम उम्र वाले युवाओं पर नजर रखते हैं और उन्हें टारगेट करते हैं
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com