Haryana News:खुशखबरी! हरियाणावासी 109 रुपये में बनवा लीजिए ये कार्ड एक साल तक करिए मुफ्त यात्रा

Haryana News हरियाणा रोडवेज बसों में आप मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। एक लाख रुपये वार्षिक आय वालों केHappy Card बनाए जा रहे हैं। पात्र लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रदेशभर में 22.89 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों के हैप्पी कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

Haryana Happy Yojana 2024: online application process, Check Eligibility and Benefits

 

 

ये भी देखें – 100 करोड़ो रुपये के घोटाले में आरोपी सहकारिता विभाग के संयुक्त रजिस्ट्रार Naresh Kumar Goyal को पंचकूला से किया गिरफ्तार

Haryana News प्रदेश भर में एक अप्रैल तक दो लाख से ज्यादा Happy Card बन चुके हैं।

इन कार्डों को प्रदेश के सभी 24 डिपो और 13 सब डिपो पर भेजा है। आवेदन करने वालों की बात करें तो एक अप्रैल तक प्रदेश में सात लाख से ज्यादा लोग हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं। प्रतिदिन पात्र लोगों द्वारा बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं।

 

Haryana News आप 50 रुपये फीस चुका कर अपना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

आपने हैप्पी कार्ड बनवा लिया है तो आप अपने इस कार्ड से हरियाणा रोडवेज बसों और हरियाणा रोडवेज से संबंधित बसों में एक साल में 1000 किलोमीटर तक की यात्रा मुफ्त कर सकते हैं। डिपो में आने के बाद आप 50 रुपये फीस चुका कर अपना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के माध्यम से एक लाख रुपये वार्षिक आय वालों को एक कार्ड दिया जा रहा है। यह कार्ड यात्री के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा देगा। इसे हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई.टिकटिंग प्रणाली से जोड़ा गया है।

यह एक स्मार्ट कार्ड हैप्पी कार्ड है। हैप्पी कार्ड के लिए लाभार्थी को 50 रुपये का शुल्क देना होगा। कार्ड की लागत 109 रुपये रखी गई है। इसके अलावा कार्ड के वार्षिक रख रखाव 79 रुपये शुल्क भी वहन किया जाएगा।

 

Haryana News कौन बनवा सकता है हरियाणा Happy Card हैप्पी कार्ड ?

हरियाणा के मूल निवासी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये हो।

अंत्योदय श्रेणी में आने वाले परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

परिवार पहचान पत्र में आय वेरीफाई होना जरूरी है।

 

 

Leave a Comment