Amroha News: अंतिम संस्कार में गए 3 लोग नहाते वक्त गंगा में डूबे 2की मौत 1की हालत गंभीर

Amroha News:उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के गजरौला टिकरी गंगा धाम पर अंतिम संस्कार में गए गए लोगों में से गंगा में नहाते वक्त 3 युबक…

Amroha News:उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के गजरौला टिकरी गंगा धाम पर अंतिम संस्कार में गए गए लोगों में से गंगा में नहाते वक्त 3 युबक डूबे 2की मौत एक 1 की हालत गंभीर घाट पर मची अफ़रा तफरी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

 

 

Amroha Newsअमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरी गंगा घाट का है

जहां पर धनोरा क्षेत्र से चनंनिया का शव अंतिम संस्कार को लाया गया था पंकज पुत्र बलबीर सिंह सेक्टर 121 ग्रेटर नोएडा में रहते थे यह अपनी ससुराल में दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आया था इसकी दादी नगर मंडी धनोरा की रहने वाली है जिसके अंतिम संस्कार में यह तीनों लोग आए हुए थे चिता में अग्नि देने के बाद यह तीन दोस्त गंगा में स्नान के दौरान दुबे थे

 

ये भी देखें -अमरोहा: शादी से 25 दिन पहले युवती ने किया सुसाइड,शादी में बुलेट बाइक की जगह कार मांग रहा था मंगेतर

 

Amroha Newsजिसमें पंकज को तो पड़ोस की दुकानदार गणेश ने अपनी जान पर खेल कर बचा लिया

Amroha News: अंतिम संस्कार में गए 3 लोग नहाते वक्त गंगा में डूबे 2की मौत 1की हालत गंभीर
Amroha News: अंतिम संस्कार में गए 3 लोग नहाते वक्त गंगा में डूबे 2की मौत 1की हालत गंभीर 

परंतु नितिन व प्रिंस की अभी तलाश जारी है मौके पर पहुंची पुलिस ने भी दुबे युवकों की तलाश जारी कर दी करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गोताखोरों की मदद से नितिन और प्रिंस को भी पानी से बाहर निकाल लिया गया जिन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजरौला में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र ने दोनों डूबे हुए युवकों को को मृत घोषित कर दिया जिस्से परिजनों में कोहराम मच गया और चीखने चिल्लाने लगे वहीं गुस्साए परिजनों का कहना है

 

Amroha News आधा घंटा हो गया अभी तक 112 डायल नहीं पहुंची है और ना ही यहां कोई गोताखोरों की सुविधा उपलब्ध है

अगर आज यहां गोताखोर या कोई अन्य सुविधा होती तो शायद अन्य दोनों डूबे हुए व्यक्तियों बचाया जा सकता था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि तिगरी गंगा घाट पर अंतिम संस्कार को आने वाले हजारों की तादाद में लोग स्नान करते है तब भी यहां कोई पुख्ता इंतजाम शासन प्रशासन द्वारा नहीं है। जिस वजह से आए दिन डूबने की खबर मिलती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *