सहसवान :District Judge Pankaj Aggarwal ने कहा की सहसवान बार एसोसिएशन द्वारा ए ,सी, जे, एम न्यायालय स्थापना की एक लंबे समय से की जा रही मांग को यथा शीघ्र सार्थक करने के प्रयास किया जा रहे हैं जिला जज सहसवान बार एसोसिएशन के सभागार बार एसोसिएशन द्वारा सम्मान स्वागत समारोह मैं मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहे इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला जज अग्रवाल को बार एसोसिएशन अध्यक्ष अतर सिंह शाक्य पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना ने फूलमाला में पहना कर उनका भव्य स्वागत किया l
District Judge Pankaj Aggarwal-सहसवान में एसीजेएम न्यायालय की स्थापना के लिए प्रयास किया जा रहे हैं
सम्मान समारोह से गदगद दिखे District Judge Pankaj Aggarwal ने कहा की सहसवान बार एसोसिएशन द्वारा एक लंबे समय से सहसवान में एसीजेएम न्यायालय की स्थापना के लिए प्रयास किया जा रहे हैं माननीय उच्च न्यायालय ने भी इस संदर्भ में मुझ से जांच आख्या रिपोर्ट मांगी गई है सहसवान एसीजेएम न्यायालय की स्थापना हो इसके लिए उनका पूर्ण प्रयास है l
बार एसोसिएशन अध्यक्ष अतर सिंह शाक्य ने मुख्य अतिथि जिला जज से अनुरोध किया की सहसवान में एसीजेएम न्यायालय की स्थापना की मांग एक लंबे समय से अधिवक्ताओं द्वारा सहसवान के पिछड़ेपन को देखते हुए की जा रही है उन्होंने कहा कि अगर न्यायालय परिसर मे एक एसीजेएम न्यायालय की स्थापना हो जाए तो सहसवान के बादकारियो को काफी राहत मिलेगी क्योंकि उन्हें जिला मुख्यालय बादकार्यों से आना जाना होता है l बच्चों को स्कूल ले जा रही ईको कार रोडवेज बस से टकराई….दो बच्चों व ड्राइवर की मौके पर ही मौंत
District Judge Pankaj Aggarwal ने उन्हें शीघ्र ही समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया l
बार अध्यक्ष ने अतर सिंह ने शाक्य ने जिला जज को न्यायिक कार्यों में अधिवक्ताओं को हो रही परेशानियों से भी अवगत कराया जिस पर District Judge Pankaj Aggarwal ने उन्हें शीघ्र ही समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया l
पूर्व बार अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना ने कहा की सहसवान तहसील क्षेत्र के पिछड़ेपन के अलावा सस्ता सुलभ न्याय जब ही संभव हो पाएगा जब सहसवान में एक लंबे समय से अधिवक्ताओं की चली आ रही एसीजेएम न्यायालय स्थापना की मांग पूर्ण नहीं हो जाती
इससे पूर्व बार एसोसिएशन के कई पूर्व पदाधिकारी ने जिला जज पंकज अग्रवाल को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया
इस मौके पर सिविल जज अभिषेक सिंह अपर सिविल जज दिव्य प्रकाश निमेष बार सचिव नेपाल सिंह सिंह पूर्व बार अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव सरफराज उर्फ नवेद राजकुमार सक्सेना पूर्व अध्यक्ष महावीर सिंह यादव मीर मुशर्रफ अली चेतन प्रकाश माहेश्वरी सुरेश चंद्र बघेल रागिव अली सहित अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित थे l District Judge Pankaj Aggarwal
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com