अयोध्या: राम मंदिर में 22 जनवरी को Shri Ramlala Pran Pratistha समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। पूरी अयोध्या अभेद्य किले के रूप में नजर आएगी। इसके साथ ही लखनऊ में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। Shri Ramlala Pran Pratistha के दौरान परिसर और आगंतुकों की उच्च स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या में भव्य राम मंदिर को कठोर सुरक्षा विवरणों से ढंक दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) द्वारा तीन-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
Shri Ramlala Pran Pratisthaमंदिर की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) को तैनात किया गया है।
20 दिसंबर की रात 8:00 बजे से ही अयोध्या की सभी सीमाएं सील अयोध्या की सीमा में कोई वाहन बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर पाएंगे। आमंत्रित अतिथि और पास निर्गत हुए मीडिया कर्मियों को ही मिलेगा प्रवेश, अयोध्या धाम में मीडिया कर्मी चार पहिया वाहन से मूवमेंट नहीं कर पाएंगे। मीडिया कर्मियों को फाटक शीला पार्किंग में ही अपने वाहन को करना पड़ेगा पार्क, राम कथा संग्रहालय व राम की पैड़ी पर ही मीडिया कर्मी रिपोर्टिंग कर सकेंगे।जनपद की सीमा से आज रात 8:00 बजे से डायवर्सन लागू हो जाएगा।Official Webside up
Shri Ramlala Pran Pratistha को लेकर लखनऊ डीएम ने आदेश दिया है
बड़ा इमामबाड़ा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बंद रहेगा। हुसैनाबाद ट्रस्ट ने पर्यटकों के लिए बंद का आदेश दिया है। लखनऊ जिलाधिकारी हुसैनाबाद ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. 22 जनवरी को बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा बंद रहेगा। इसके साथ ही भूल भुलैया, पिक्चर आर्ट गैलरी भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।Shri Ram Mandir:तीन दशक पूर्व अयोध्या में श्री भगवान राम मंदिर के लिए देशभर में चले कार सेवक सत्याग्रह कार्यक्रम में सहसवान के भी दो दर्जन से ज्यादा से लोग जेल गए।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com