Shri Ram Mandir:तीन दशक पूर्व अयोध्या में श्री भगवान राम मंदिर के लिए देशभर में चले कार सेवक सत्याग्रह कार्यक्रम में सहसवान के भी दो दर्जन से ज्यादा से लोग जेल गए।

सहसवान।अयोध्या में Shri Ram Mandir के भव्य मंदिर निर्माण के लिए तीन दशक पूर्व देश भर में चल सत्याग्रह अभियान में एकत्रित हुए कारसेवकों पर पुलिस द्धारा लाठीचार्ज मारपीट घटना से आक्रोशित सहसवान नगर के भी दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने सत्याग्रह अभियान में हिस्सा लिया जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर पीलीभीत जेल भेजा था।जो कई दिन पीलीभीत जेल में कई रातें बिताने के बाद घर वापस आए थेl

 

Table of Contents

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

ज्ञात रहे अयोध्या में भगवान Shri Ram Mandir के लिए विश्व हिंदू परिषद द्धारा अयोध्या में कारसेवकों पर पुलिस प्रशासन द्धारा किए गए

लाठी-चार्ज मारपीट की घटना से आक्रोशित हुए कार सेवक सत्याग्रह Shri Ram Mandir अभियान चलाया गया।जिसमें कुछ लोग तो सत्याग्रह अभियान में भाग लेने के लिए छिपते-छुपाते हुए अयोध्या पहुंच गए तथा जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पाए उन्हें सत्याग्रह अभियान में भाग लेने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पीलीभीत जिला जेल भेज दिया।pm आवास की चाबी देते हुए भाजपा सांसद ने पूछा- किसी ने पैसे तो नहीं लिए, लाभार्थी बोली- हां लिए हैं 30 हजार

 

 

तीन दशक अयोध्या में Shri Ram Mandir के निर्माण के लिए एकत्रित हुए

कार सेवकों पर शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्धारा जमकर किए गए लाठी चार्ज मार पीत घटना से आकर्षित विश्व हिंदू परिषद द्धारा कार सेवकों को सत्याग्रह में हिस्सा लेने की निर्देश दिए गए जिस पर नगर सहसवान के डॉ.स्वराजचंद गुप्ता गिरीश चंद्र वर्मा मुकेश कुमार वर्मा बृजेश कुमार माहेश्वरी रवि शंकर अग्निहोत्री चंद्रकांत अग्निहोत्री राजकुमार शर्मा शिव कुमार अबढर शर्मा

 

 

गंगाराम कश्यप पंडित राम रक्षपाल शर्मा नरेंद्र कुमार सक्सेना प्रभाकर शर्मा राजेश कुमार यादव सहित दो दर्जन से ज्यादा कार सेवको ने कई जत्थों में अयोध्या जाने के लिए कूच जैसे ही कुछ किया

Shri Ram Mandir:तीन दशक पूर्व अयोध्या में श्री भगवान राम मंदिर के लिए देशभर में चले कार सेवक सत्याग्रह कार्यक्रम में सहसवान के भी दो दर्जन से ज्यादा से लोग जेल गए।

पुलिस ने उन्हें मारपीट करते हुए गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार कर उन्हें जिला मुख्यालय भेज दिया जहां से उन्हें पीलीभीत जेल में ले जाकर बंद कर दियाlकई दिनों पीलीभीत जेल में बंद रहने के बाद उपरोक्त कार सेवक जब एक-एक कर अपने घर पहुंचे तो उन्हें मोहल्लेवासियों ने उनके माथे पर तिलक करते हैं।उनका फूल माला पहनकर उनका भव्य स्वागत कियाl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

 

Official Webside

Leave a Comment