fbpx

Shri Ram Pran Pratistha Utsav:भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव ऐसे मनायें कि हर घर अयोध्या धाम बन जाये

अयोध्या नगर में प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण के बादShri Ram Pran Pratistha Utsav का कार्यक्रम पंडितों और विद्वानजनों की उपस्थिति में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को किया जाना है। इसी के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत सुरखी के ग्राम उमरारी में आयोजित अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुये। ग्रामवासियों को अक्षत देकर 22 जनवरी को अपने घर में दीप जलाने का आवाहन किया।

Official Webside

Shri Ram Pran Pratistha Utsav श्री राजपूत ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है

ram mandir pran pratishtha date

ram mandir pran pratishtha date

कि 500 वर्षों से जिस पल का हम इंतजार कर रहे थे वह 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है। हमारे आराध्य प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा भव्य मंदिर में होगी। हर भारतवासी के रोम-रोम में राम बसे हैं। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव ऐसे मनायें कि हर घर अयोध्या धाम बन जाये। अपने घरों में दीप जलाकर प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाये।

Shri Ram Pran Pratistha Utsav  राजपूत ने बताया इससे पहले सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव से रामशिला यात्रा निकाली गई थी

हमारे सुरखी वासियों का प्रेम स्नेह और पूजा प्रभु श्री राम के मंदिर में समर्पित हुई, यह हमारे लिए गर्व की बात है। जल्द ही हम सभी प्रभु श्री राम के दर्शनों के लिए चलेंगे।

widening of ayodhya bypass:अगले माह शुरू होगा अयोध्या बायपास चौड़ीकरण और फ्लाई ओवर निर्माण

Leave a Comment