ram mandir ayodhya:राम मंदिर प्राण.प्रतिष्‍ठा तक कुल 11 दिनों का विशेष अनुष्‍ठान शुरू करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जारी किया ऑडियो.संदेश

ram mandir ayodhya प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस महीने की 22 तारीख को अयोध्‍या धाम में श्री रामलला की प्राण.प्रतिष्‍ठा से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्‍ठान शुरू किया है। श्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक ऑडियो संदेश साझा करते हुए कहा है कि प्राण.प्रतिष्‍ठा से पहले समूचा राष्‍ट्र श्रीराम भक्ति के अद्भुत माहौल में डूबा है।

 

ram mandir ayodhyaइस क्षण को ईश्‍वरीय आशीर्वाद बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे भाव.विभोर हैं।

उन्‍होंने कहा कि जीवन में पहली बार वे इस तरह की अनुभूति से गुजर रहे हैं और एक अलग प्रकार का भक्ति.भाव महसूस कर रहे हैं।श्री मोदी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि अनेक पीढ़ियों ने जिस स्‍वप्‍न को वर्षों तक संकल्‍प की तरह संजोयाए उसकी सिद्धि के समय उपस्थित रहने का सौभाग्य उन्हें मिला है।

 

illegal pathology lab:जिले में 40 अवैध पैथालॉजी लैब चिह्नित, जल्द होगी कार्रवाई

 

ram mandir ayodhya प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान ने उन्‍हें समस्त भारतवासियों का प्रतिनिधित्‍व करने का निमित्त बनाया है।

उन्‍होंने प्राण.प्रतिष्‍ठा अनुष्ठान के लिए लोगों संतों और ईश्‍वर का आशीर्वाद मांगा। उन्‍होंने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि वे अपने विशेष अनुष्‍ठान का आरंभ नाशिक धाम.पंचवटी से कर रहे हैंए जहां श्रीराम ने काफी समय व्‍यतीत किया था।

 

भगवान राम के भक्तों के बलिदान का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस पवित्र क्षण के साक्षी बनेंगे लेकिन उनके मस्तिष्‍क और हृदय की प्रत्येक धड़कन में 140 करोड़ भारतीय रहेंगे।

 

 

Official Webside

Leave a Comment