illegal pathology lab:जिले में 40 अवैध पैथालॉजी लैब चिह्नित, जल्द होगी कार्रवाई

illegal pathology lab बदायूं। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में संचालित अवैध पैथालॉजी लैबों को चिह्नित करने का काम शुरू किया है। टीम ने मंगलवार और बुधवार दो दिन में 40 अवैध लैब चिह्नित कीं। बता दें कि जिले में करीब 500 लैब संचालित हैं।जल्द ही चिह्नित की गईं अवैध लैब के खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

illegal pathology lab डीएम मनोज कुमार के आदेश के बाद प्रभारी सीएमओ डॉ. अब्दुल सलाम ने नोडल अधिकारी,

एसीएमओ डॉ. पंकज शर्मा को जिले भर में चल रहीं प्राइवेट पैथालॉजी लैबों की जांच करने के निर्देश दिए थे। नोडल अधिकारी ने टीम के साथ दो दिन की जांच में 40 अवैध लैब चिह्नित की हैं।

india resolution journey badaun:संकल्प यात्रा का उद्देश्य निचले पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को लाभ दिलाना है: मुख्य अतिथि अशोक भारती

 

illegal pathology lab प्रभारी सीएमओ ने बताया कि टीम द्वारा देखा जा रहा है कि पैथालॉजी लैब कहां-कहां संचालित हैं,

किस आधार पर संचालित हैं, रजिस्ट्रेशन है या नहीं। जल्द ही अवैध लैब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विभाग द्वारा मात्र दस पैथालॉजी लैब ही पंजीकृत हैं। बाकी सब किसी न किसी की मेहरबानी से संचालित हो रहीं हैं।दो दिन में टीम ने 40 अवैध लैब चिह्नित की हैं, जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. पंकज शर्मा, नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ

 

Official Webside

Leave a Comment