Maruti Swift : हर कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ी लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपनी हैचबैक स्विफ्ट के फिफ्थ जनरेशन को इस साल लांच करने कि तैयारी में है आपको बतादें कि स्विफ्ट का स्पोर्टियर वेरिएंट स्विफ्ट स्पोर्ट 2024 में अपने बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च होगी. वहीं भारत में नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट के अगले साल की शुरुआत, संभवतः फरवरी 2024 में आने की उम्मीद है.
जानिए कैसे है Maruti Swift Hybride के स्पेसिफिकेशन?
अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन कि बात करें तो अपकमिंग स्विफ्ट में एक बड़ा अपग्रेड इसके पावरट्रेन में होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई स्विफ्ट टोयोटा के मजबूत हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी. पावरट्रेन में एटकिंसन साइकिल के साथ 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प टॉप वेरिएंट में दिया जा सकता है.
जानिए कैसा है Maruti Swift Hybride का इंजन
अगर हम इसके इंजन कि बात करें तो इसमें 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन जारी रहेगा, जिसका कंपनी वर्तमान समय में इस्तेमाल कर रही है. इसमें CNG का भी विकल्प मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि नई स्विफ्ट 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी. 2024 मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.4L K14D टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है.
जानिए कैसा है Maruti Swift Hybride का माइलेज
अगर हम इसके माइलेज कि बात करें तो यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कार होगी. इसका माइलेज लगभग 35-40 किमी प्रति लीटर होगा. इसके आलावा ,स्विफ्ट का नया मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन CAFÉ II (Corporate Average Fuel Economy) मानकों को पूरा करेगा.
कैसा है Maruti Swift Hybride का लुक
अगर हम इसके स्विफ्ट की तुलना में नई हैचबैक का रुख अधिक कोणीय होगा. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि फ्रंट में नई ग्रिल, नए एलईडी एलिमेंट के साथ स्लीकर हेडलैंप, फॉक्स एयर वेंट और ट्वीक्ड बम्पर देखने को मिलेंगे. स्विफ्ट में नए बॉडी पैनल, ब्लैक-आउट पिलर, प्रॉमिनेंट व्हील आर्च और रूफ माउंटेड स्पॉइलर मिल सकता है.
यह खबरें भी पढ़ें :-
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी