Bhojpuri Video:भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी  ‘ले के पहला पहला प्यार’ डांस पर गिराई बिजली

Bhojpuri Video:भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी  ‘लेके पहला पहला प्यार’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. हरी साड़ी में रानी के कातिलाना स्टेप्स फैन्स को…

Bhojpuri Video:भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी  ‘लेके पहला पहला प्यार’ पर डांस करती नजर आ रही हैं.

हरी साड़ी में रानी के कातिलाना स्टेप्स फैन्स को बड़े ही पसंद आ रहे हैं. Bhojpuri Video पर तो उन्हें अक्सर ही परफॉर्म करते देखा जाता है. हिंदी गाने पर उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस भी लोगों का दिल जीत रही है.

 

 

Bhojpuri Video20 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर कितने ही लोगों ने तो यह डिमाड कर डाली

अब रानी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी पैर जमाने की कोशिश करनी चाहिए. अब फैन्स तो फैन्स हैं वो उन्हें किसी भी इंडस्ट्री में स्टार बना सकते हैं. आखिर स्टार्स फैन्स के दम पर ही तो बड़े होते हैं. रानी भी यह बात बखूबी जानती हैं इसलिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन्हें एंटरटेन करना नहीं भूलतीं. जनता भी वीडियो देखते ही कमेंट करने की ड्यूटी निभाते हुए कमेंट करने में लग जाते हैं.

कृष ने लिखा, अरे अरे संभल कर कहीं मोच ना आ जाए..Bhojpuri Video

.वैसे छा गई रानी जी. सचिन ने लिखा, वाह मैम…जितनी भी तारीफ करें कम ही है. आर्यन ने लिखा, किलर डांस मैडम. समर सिंह ने लिखा, चाहे जितनी हीरोइन आ जाएं भोजपुरी में लेकिन रानी तो रानी हैं. अंशिका ने लिखा, पावर पैक परफॉर्मेंस रानी.

 

video

Bhojpuri Videoरानी के कॉस्ट्यूम से लग रहा है कि वह किसी फिल्म की शूटिंग कर रही है.

जरूर फ्री टाइम में उन्हें रील बनाने की सूझी होगी. उनकी ये मेहनत कामयाब भी हुई क्योंकि वीडियो पर फैन्स के जबरदस्त कमेंट्स आ रहे हैं.
साल 2004 से इस इंडस्ट्री से जुड़ी रानी को आज 19 साल हो चुके हैं. इतने सालों में उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी मजबूत जगह बना ली है. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि फिल्म मेकर्स टाइटल में भी उनका नाम इस्तेमाल किया करते हैं. रानी नंबर 786, राउडी रानी, रानी चली ससुराल ऐसी ही कुछ फिल्में हैं.

Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *