CNG Cars: देश के वाहन बाजार में सीएनजी से चलने वाली कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है।
CNG ऐसे में टाटा मोटर्स (Tata Motors) से लेकर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई (Hyundai) जैसी बड़ी कार निर्माता कंपनियां नए-नए सीएनजी कारों को लॉन्च कर रही है। अभी हाल ही में इन तीनों कंपनियों ने अपनी नई सीएनजी कारों को पेश किया है। मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स (Maruti Fronx) एसयूवी को सीएनजी अवतार में लॉन्च किया है। तो वहीं टाटा मोटर्स ने Altorz हैचबैक को सीएनजी किट के साथ बाजार में उतारा है। हुंडई ने भी बाजार में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Exter को पेश किया है। इस रिपोर्ट में आज आप इन तीनों सीएनजी कारों के बारे में जान सकते हैं।
Maruti Fronx CNG की डिटेल्स
इस एसयूवी को बाजार में 12 जुलाई के दिन लॉन्च किया गया है। कंपनी इसके Sigma और Delta वेरिएंट्स में सीएनजी किट उपलब्ध करा रही है। बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये है। इसके सीएनजी वेरिएंट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है। जो 77.5PS की अधिकतम पावर और 98.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके सीएनजी वेरिएंट को केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा गया है। कंपनी इसमें 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज उपलब्ध कराती है।
Tata Altroz CNG की डिटेल्स
इस हैचबैक को कंपनी ने पिछले महीनें ही लॉन्च किया है। बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये है। इसमें सनरूफ के साथ ही कंपनी ने ड्यूल सिलेंडर सीएनजी तकनीक का उपयोग किया है। इसके सीएनजी वेरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। जो 77PS की अधिकतम पावर और 103Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके सीएनजी वेरिएंट को केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा गया है।
Hyundai Exter CNG की डिटेल्स
कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी को 6 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरूआती कीमत 8.24 लाख रुपये रखी गई है। इसके सीएनजी वेरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। जो 69PS की अधिकतम पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके सीएनजी वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा गया है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com