fbpx

दरोगा की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर डाली चर्चित सिपाही को फोटो पोस्ट करना महंगा पड़ा

दरोगा की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर डाली चर्चित सिपाही ने अपनी फोटो –एसएसपी ने किया लाइन हाजिर-

कई दिन पूर्व भी एक महिला ने चर्चित सिपाही के खिलाफ दी थी तहरीर

बदायूं। उसावां थाने में तैनात चर्चित सिपाही राघव को दरोगा की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना महंगा पड़ा गया। जानकारी होने पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने उसे लाइनहाजिर कर दिया। इससे पहले चर्चित सिपाही को एलआईयू भेजा गया था, लेकिन बुधवार को उसे पुलिस लाइन भेज दिया गया। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव को सौंपी है। थाना पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

चर्चित सिपाही राघव उसावां थाने की हडौरा पुलिस चौकी पर तैनात था।

बुधवार को सोशल मीडिया पर उसके कुछ फोटो वायरल हुए। बताया जा रहा है कि वह एक फोटो में वह दरोगा की वर्दी पहने  हुए था। शुरुआती दौर में स्थानीय लोग फोटो देखकर सिपाही को पहचान नहीं पाए लेकिन वर्दी वाले फोटो के साथ उसका एक और फोटो वायरल हुआ, जिसमें वह सिपाही की वर्दी पहने था और आंखों पर काला चश्मा लगा था। इस फोटो को देखकर लोग हैरान रह गए।

 

 

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि चर्चित सिपाही कभी-कभी दरोगा की वर्दी पहनकर क्षेत्र में भ्रमण करता हुआ भी देखा गया। कुछ लोगों ने उसे वाहन चेकिंग करते हुए भी देखा। यह फोटो वायरल होते हुए एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के पास पहुंच गए। सिपाही की हरकत से वो भी हैरान रह गए। ऐसे में उन्होंने चर्चित सिपाही को मंगलवार को चौकी से हटाकर एलआईयू भेज दिया लेकिन बुधवार सुबह उसे लाइन हाजिर कर दिया।

चर्चित

 

 

 

महिला ने भी चर्चित सिपाही के खिलाफ दी तहरीर:- एक दिन पहले थाना क्षेत्र के गांव अभिगांव निवासी रजनीश पत्नी ब्रजमोहन ने एसएसपी कार्यालय आकर चर्चित सिपाही  के खिलाफ शिकायत की। उसका आरोप था कि सिपाही कुछ लोगों को लेकर उसके घर में घुस आया था। उसके पति ब्रजमोहन को पकड़ लिया।उसने छुड़ाने की कोशिश की तो उसके साथ अभद्रता की। वह ब्रजमोहन को पकड़कर पुलिस चौकी ले गया। वहां उसके साथ  मारपीट की और उसे छोड़ने के बदले 30 हजार रुपये मांगे। महिला ने चर्चित सिपाही पर दरोगा की वर्दी पहनकर वसूली करने का भी आरोप लगाया।

 

 

बदायूँ पुलिस

दातागंज सीओ कर्मवीर सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी है। महिला ने उसके खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। इसकी जांच कराई जा रही है। थाना पुलिस भी जांच कर रही है। हमने एसओ से कहा है कि वह जल्द इसकी जांचकर रिपोर्ट पेश करे। इसके अलावा हम भी मामले की छानबीन करेंगे और उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को देंगे।चर्चित

सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।। 

 

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter